केआईबीजी 2026: कर्नाटक ने जीता ओवरऑल खिताब, तमिलनाडु और मणिपुर ने बनाई टॉप-3 में जगह

केआईबीजी 2026: कर्नाटक ने जीता ओवरऑल खिताब, तमिलनाडु और मणिपुर ने बनाई टॉप-3 में जगह


दीव, 10 जनवरी। खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026 में शनिवार को कर्नाटक की अश्मिता चंद्रा और ध्रुवपद रामकृष्ण ने महिलाओं और पुरुषों की 5 किलोमीटर ओपन वॉटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीते। इसी के साथ कर्नाटक ने मेडल टैली में टॉप पर जगह बना ली है।

मेडल टैली को देखें, तो कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु ने 3-3 गोल्ड के साथ 2-2 सिल्वर जीते हैं। ऐसे में ओवरऑल रैंकिंग ब्रॉन्ज मेडल के आधार पर तय की गई है।

कर्नाटक ने 3 गोल्ड अपने नाम किए हैं। ये सभी मेडल ओपन वॉटर स्विमिंग से आए। इसके अलावा, इस राज्य ने 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शीर्ष पायदान अपने नाम किया। वहीं, तमिलनाडु 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पिछले एडिशन के विजेता मणिपुर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

मध्य प्रदेश ने चौथा स्थान अपने नाम किया, जिसका श्रेय पेंचक सिलाट में उनके प्रदर्शन को जाता है। मध्य प्रदेश के सभी मेडल इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में आए, जिसमें उसने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

हरियाणा 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पांचवें स्थान पर रहा। वहीं, मेजबान दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव , 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ छठा स्थान अपने नाम किया। जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, नागालैंड और राजस्थान ने दो-दो गोल्ड मेडल जीतकर टॉप-10 में जगह बनाई।

घोगला बीच पर आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले, मणिपुर को ओवरऑल खिताब बरकरार रखने की उम्मीद थी क्योंकि उनकी पुरुष और महिला दोनों बीच सेपकटकरा टीमों के पास ट्रायो में गोल्ड मेडल जीतने का मौका था।

खेलो इंडिया बीच गेम्स के दूसरे एडिशन में 1,100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने आठ अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया। इनमें वॉलीबॉल, सॉकर, सेपक टाकरा, कबड्डी, पेंचक सिलाट, ओपन वॉटर स्विमिंग, मल्लखंब और रस्साकशी शामिल हैं। इसमें 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल रहे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,000
Messages
1,078
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top