खेलों इंडिया बीच गेम्स 2026: रस्साकशी के खेल में केरल के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण

खेलों इंडिया बीच गेम्स 2026: रस्साकशी के खेल में केरल के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण


दीव, 10 जनवरी। दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटे हुए हैं और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रस्साकशी के खेल में हिस्सा लेने आए अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ियों ने खेल आयोजन की प्रशंसा की और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।

रस्साकशी में कांस्य जीतने वाली हरियाणा की दीपिका ने आईएएनएस से कहा, "यहां खेल के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हैं। इसके बावजूद टीम का सहयोग मिला और हमने कांस्य पदक जीता। अगले साल हमारी पूरी कोशिश खिताब का रंग बदलने की होगी।"

दीपिका ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से हम चाहते हैं कि सरकार सालों भर टूर्नामेंट करवाती रहे, ताकि और बच्चों को भी मौका मिले।

रस्साकशी में स्वर्ण पदक जीतने वाली केरल टीम के राहुल कृष्णा ने आईएएनएस से कहा कि हम खेलो इंडिया के माध्यम से अवसर देने के लिए सरकार का धन्यवाद देते हैं। जीत में टीम के सभी साथियों का सहयोग रहा।

राहुल ने कहा कि सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। हरियाणा की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया।

पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं केरल की विस्मया वी ने कहा कि हमें केरल टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। दमन और दीव में अनुभव बहुत बढ़िया था। यह मेरा पहला अनुभव था, और हम बहुत खुश हैं। यहां की व्यवस्था काफी अच्छी थी।

खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन 5 से 10 जनवरी तक होगा।

रस्साकशी टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा टीम के कोच प्रदीप कुमार ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। सभी खेलों में प्रतिभागी आए थे, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ रस्साकशी में थी। यह देखकर अच्छा लगा। हम इस खेल को ओलंपिक तक लेकर जाना चाहते हैं।

प्रदीप कुमार ने कहा कि युवा खिलाड़ियों से मैं कहना चाहता हूं कि खेल को नियम के मुताबिक और खेल भावना के साथ खेलें और कोई भी गलत काम न करें, डोपिंग से बचें।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
994
Messages
1,072
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top