बिहार : घने कोहरे के कारण एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां आपस में टकराई

बिहार: घने कोहरे के कारण एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां आपस में टकराई


मुजफ्फरपुर, 12 जनवरी। बिहार में भीषण ठंड के साथ घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। इस बीच, मुजफ्फरपुर-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा मोड़ के समीप हुई है, जिसमें एंबुलेंस समेत कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस जबरदस्त भिड़ंत में एक एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस में एक मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के सहारे था। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक और मरीज के परिजन अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए लाठी-डंडे और लोहे की रॉड की मदद से एंबुलेंस के गेट और शीशे तोड़े। काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला जा सका।

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लेने या धीमे होने से पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं। घटना की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण इस मार्ग पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया था।

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करवाया ताकि यातायात बहाल हो सके। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,019
Messages
1,097
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top