'सभी जगह मंदिरों के पास मांस और शराब की दुकानों पर लगे बैन', अयोध्या में फैसले के बाद भाजपा सांसद ने उठाई मांग

'सभी जगह मंदिरों के पास मांस और शराब की दुकानों पर लगे बैन', अयोध्या में फैसले के बाद भाजपा सांसद ने उठाई मांग


नई दिल्ली, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने अयोध्या में 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी भोजन बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध के बाद मांग उठाई है कि सभी जगह मंदिरों के पास मांस और शराब की दुकानों पर बैन लगना चाहिए।

अयोध्या में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध के बाद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला बहुत अच्छा है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर के आसपास और परिक्रमा मार्ग पर मीट की दुकानें होना सही नहीं होगा। अयोध्या के अलावा भी किसी भी मंदिर के पास मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए। सभी जगह मंदिरों के पास मांस और शराब की दुकानों पर बैन लगना चाहिए।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद ने पिछले दिनों कोलकाता में ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान हुए विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के अंदर आतंक का वातावरण है। वहां गुंडागर्दी के साथ सरकार चलाई जा रही है। पूरा देश कह रहा है कि एक निजी कंपनी को बचाने के लिए एक मुख्यमंत्री ने सारी सीमाओं को लांघा है। इससे ज्यादा गलत देश का कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर सकता है।"

योगेंद्र चंदौलिया ने ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां कभी हाथ मिलाती हैं, तो कभी लड़ती हैं। यह सब कुछ राज्य की जनता देख रही है।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की तरफ से अपना सैन्य ढांचा बदलने के दावों पर भाजपा सांसद ने कहा, "भारतीय सेना ने जिस तरह 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को जवाब दिया, उसके कारण उसे अपने सिस्टमों को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सिर्फ आतंकवाद गतिविधियों को चलाकर पाकिस्तान काम कर रहा था। पाकिस्तान की तरफ से भविष्य में कोई भी घटना हुई तो भारतीय सेना करारा जवाब देगी।"
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top