राकेश रोशन ने ताजा की ऋतिक रोशन के बचपन की यादें, जन्मदिन पर फोटो शेयर कर लुटाया ढेर सारा प्यार

राकेश रोशन ने ताजा की ऋतिक रोशन के बचपन की यादें, जन्मदिन पर फोटो शेयर कर लुटाया ढेर सारा प्यार


मुंबई, 10 जनवरी। बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन आज यानी शनिवार को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस और अपने चाहने वालों की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।

अभिनेता के पिता राकेश रोशन ने भी बेटे ऋतिक को प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक की एआई-जनरेटेड फोटो शेयर की है जिसमें एक साथ ऋतिक का बचपन और यंग एज दोनों दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, "डुग्गू, हर साल तुमसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।" ऋतिक की प्यारी फोटो देखकर फैंस भी कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "ऋतिक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" एक प्रशंसक के रूप में, मैं न केवल उनकी प्रतिभा बल्कि उनके अनुशासन, दृढ़ता और शालीनता की भी बहुत प्रशंसा करती हूं।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शिरडी बाबा आपको सदा स्वस्थ, सुखी और शांति प्रदान करें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।"

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के बीच पिता और बेटे के साथ-साथ दोस्ती का भी गहरा रिश्ता है। हर कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान राकेश रोशन को ऋतिक की जगह उनका पक्ष रखते हुए देखा गया है, चाहे वह कंगना से अफेयर की बात हो या फिर सुजैन खान से तलाक। हाल ही में ऋतिक और सुजैन के तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए निर्माता-निर्देशक ने कहा था कि हमें नहीं पता कि दोनों के बीच क्या हुआ। दोनों के बीच प्यार हुआ, फिर गलतफहमी और फिर तलाक। दोनों को ही रिश्ते को सुलझाना था, लेकिन आज भी हमारे लिए सुजैन पहले जैसी सुजैन ही हैं और हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

बात अगर ऋतिक रोशन की करें तो वे अपने करियर में बड़े दक्षिण स्टार्स के साथ काम कर रहे हैं। "आशा" फिल्म से बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top