पश्चिम बंगाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स कल्याणी का दौरा किया

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स कल्याणी का दौरा किया


कोलकाता, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन और विस्तार की समीक्षा की।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्णतः कार्यरत ट्रॉमा एवं आपातकालीन सेवाओं और अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी अवसंरचना (एलआईएनएसी, एचडीआर ब्रैकीथेरेपी और सीटी-सिम्युलेटर सहित) को राष्ट्र को समर्पित किया, जिससे तृतीयक और व्यापक कैंसर देखभाल को महत्वपूर्ण रूप से मजबूती मिलेगी।

नड्डा ने न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम का भी उद्घाटन किया, जिससे महत्वपूर्ण नमूनों के त्वरित और सुरक्षित अंतःअस्पताल परिवहन के माध्यम से दक्षता में वृद्धि होगी।

बाद में उन्होंने नैदानिक सेवाओं, रोगी भार और भविष्य की कार्ययोजना का आकलन करने के लिए एक विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया और संस्थान की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि कैंसर उपचार सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूर्णतः कार्यरत ट्रॉमा एवं आपातकालीन सेवाओं और एलआईएनएसी, एचडीआर ब्रैकीथेरेपी तथा सीटी-सिम्युलेटर से सुसज्जित आधुनिक रेडियोथेरेपी अवसंरचना सहित प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया।

कम समय में ही एम्स कल्याणी ने उन्नत चिकित्सा देखभाल को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में विश्व हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्रालय की हिंदी गृह पत्रिका ‘स्वास्थ्य सृजन’ के द्वितीय अंक का लोकार्पण किया गया। साथ ही, हिंदी पखवाड़े के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह के अंतर्गत आयोजित विराट कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने अपनी सशक्त काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
949
Messages
1,027
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top