शौर्य के कदम, क्रांति की ओर : पुणे से दिल्ली साइकिलिंग अभियान के तहत एनसीसी दल ग्वालियर पहुंचा

202601093632892.jpg


ग्वालियर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली तक आयोजित 'एनसीसी पीएम रैली- 2026' के साइकिलिंग अभियान के तहत 20 सदस्यीय एनसीसी साइकिल दल शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचा। इस अभियान का आयोजन एनसीसी निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा किया गया है, जिसका नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गवली, ग्रुप कमांडर, अमरावती ग्रुप कर रहे हैं।

'शौर्य के कदम, क्रांति की ओर' थीम पर आधारित इस साइकिलिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में साहस, अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, शारीरिक फिटनेस और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत करना है।

ग्वालियर पहुंचने पर साइकिल दल ने क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का अवलोकन किया। अभियान दल का स्वागत 15 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर सैन्य अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, कैडेट्स तथा कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

साइकिल रैली के सदस्य रोहन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह साइकिलिंग अभियान केवल एक शारीरिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह इतिहास को दोहराने का प्रयास भी है। उन्होंने बताया कि यह वही मार्ग है, जिससे होकर वीर पेशवा बाजीराव ने दिल्ली में अपना परचम लहराया था।

वहीं, साइकिल रैली की सदस्य गायत्री ने बताया कि यह रैली पुणे से शुरू हुई है और अब तक करीब 1,200 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस रैली का समापन दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्लैग-इन किया जाएगा। उन्होंने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण अनुभव बताया।

यह साइकिल अभियान 24 दिसंबर 2025 को पुणे से शुरू हुआ था। अपने सफर के दौरान यह दल विभिन्न शहरों से गुजरते हुए प्रतिदिन लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है। कुल मिलाकर यह दल करीब 1,680 किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरी करेगा और 16 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगा।

अभियान का औपचारिक समापन 28 जनवरी को एनसीसी परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में आयोजित एनसीसी पीएम रैली में फ्लैग-इन के साथ होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी रैली का समापन करेंगे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,105
Messages
1,183
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top