नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। भाजपा सांसद ने यह प्रतिक्रिया कोलकाता में आईपैक ऑफिस पर ईडी की रेड के बाद की।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ममता बनर्जी का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। अगर कोई कंपनी ऐसी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है जिनमें उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जाती है, तो सरकारी विभागों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे उस स्थान पर जाकर मामले की जांच करें।
यह बहुत अजीब बात है कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई विभाग रेड कर रहा हो और प्रदेश की मुख्यमंत्री खुद पुलिस कमिश्नर को लेकर रेड में बाधा डाल रही हों। जरूरी दस्तावेज मौजूद थे, जिन्हें ईडी की गिरफ्त से छुड़ाकर ले जाया गया। मामला बहुत गंभीर है। इसमें कई लूपहोल हैं। ममता बनर्जी इन दस्तावेज को सामने नहीं आने देना चाहतीं और शिकायत करके विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।
टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन पर भाजपा सांसद ने कहा कि यह राजनीतिक नौटंकी है। ममता बनर्जी के इशारे पर उनके सांसदों ने प्रदर्शन किया। कोई समस्या है तो समय लीजिए और अपनी बात गृहमंत्री तक रखिए।
समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सपा अपने राजनीतिक हित को साधने की कोशिश कर रही है। जिस तरह से पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया। मुझे लगता है कि सपा का कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं है।
लैंड फॉर जॉब्स मामले पर भाजपा सांसद ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे, उसका मतलब है कि जांच एजेंसी के पास पक्के सबूत मौजूद थे। उन्हीं पक्के सबूतों के आधार पर ही यह सारी कार्रवाई की गई है। जिनके खिलाफ सबूत नहीं थे, उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है। लेकिन जमानत मिलने का यह मतलब नहीं है कि वे आरोपों से पूरी तरह बरी हो गए हैं। हमारी न्याय व्यवस्था बहुत निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।
यूपी एसआईआर को लेकर भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि एसआईआर जहां भी हो रहे हैं, वोटर लिस्ट की हकीकत सामने आ रही है कि किस तरह से अवैध घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में बनाए रखा गया था। एसआईआर के जरिए सभी को निकाला जा रहा है। इससे विपक्ष को समस्या क्यों हो रही है?
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी