महाराष्ट्र में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत योजना: सतीश तलेकर

202601093632676.jpg


नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत मिशन राज्य में किस तरह से काम कर रही है और भाजपा किस प्रकार लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ रही है, यह जानकारी महाराष्ट्र भाजपा से जुड़े और आयुष्मान भारत मिशन के राज्य संयोजक सतीश तलेकर ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रही है और लाखों लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आई है।

सतीश तलेकर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आयुष्मान भारत मिशन के तहत सरकार की ओर से पात्र परिवारों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है, जो किसी भी गंभीर बीमारी या स्वास्थ्य आपदा के समय लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने इलाज को लेकर गरीब परिवारों की सबसे बड़ी चिंता को दूर किया है और अब लोग बिना आर्थिक बोझ के बेहतर इलाज करा पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में महाराष्ट्र में दो करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। सतीश तलेकर का मानना है कि जब आयुष्मान भारत योजना की बात होती है, तो महाराष्ट्र देश के टॉप परफॉर्मिंग राज्यों में शामिल है। राज्य में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है और लगातार अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है।

सतीश तलेकर ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को समय पर और उचित इलाज मिल रहा है। जरूरत पड़ने पर कई मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहयोग दिया जाता है। यदि इलाज का खर्च ज्यादा होता है, तो केंद्र सरकार की ओर से भी अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाती है। सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रही है और व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य के हर सूचीबद्ध अस्पताल में ‘आरोग्य मित्र’ तैनात हैं, जो मरीजों और उनके परिजनों को योजना से जुड़ी सभी जानकारियां और सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। पार्टी के स्तर पर भी आयुष्मान भारत मिशन को सफल बनाने के लिए व्यापक काम किया जा रहा है। पूरे महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत की टीम जिला स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रही है, जिसमें करीब 600 सदस्य शामिल हैं।

सतीश तलेकर ने यह भी कहा कि कई बार गांवों से फोन के माध्यम से जानकारी मिलती है कि किसी मरीज को शहर में भर्ती कराया गया है। ऐसे मामलों में उनकी टीम तुरंत सक्रिय होकर आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज को पूरी सुविधा दिलाने में मदद करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास है कि राज्य का कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रहे और हर जरूरतमंद तक सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें।

--आईएएनएस

एएसएच/वीसी
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
996
Messages
1,074
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top