निया शर्मा की 'लाफ्टर शेफ्स 3' में 'जीरो सिविक सेंस' एंट्री! अमूल्य रतना के ट्रेंड से वीडियो वायरल

निया शर्मा ने 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 3 में की धमाकेदार एंट्री, वायरल वीडियो से मचा हंगामा


मुंबई, 29 जनवरी। लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड' सीजन-3 में अभिनेत्री निया शर्मा की शानदार वापसी हुई। अभिनेत्री ने गुरुवार को शो के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

यह वीडियो मशहूर इन्फ्लुएंसर अमूल्य रतना के वायरल 'जीरो सिविक सेंस' वाले ट्रेंड पर आधारित है। दरअसल, इन्फ्लुएंसर का ओरिजिनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें वह पब्लिक प्लेस में अपना आउटफिट फिट-टेक वीडियो बना रही होती हैं, लेकिन उसी समय उनके पीछे से एक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए गुजर जाता है, जिसके बाद अमूल्य उस पर तंज कसते हुए कहती हैं, "यहां पर लोगों के पास कोई सिविक सेंस नहीं है। मुझसे माफी तक नहीं मांगी।"

इंफ्लुएंस का यह वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। हर कोई अमूल्य को ट्रोल कर रहा है, तो कोई मजे में इसे कॉपी कर अपने वर्जन बना रहे हैं। हालांकि, अब अमूल्य ने वीडियो पोस्ट कर अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली है।

वहीं, अभिनेत्री निया शर्मा ने ट्रेंड को फॉलो करते हुए मजे में वीडियो बनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर अपना आउटफिट चेक वीडियो शेयर किया। इसमें निया कैमरे के सामने पोज दे रही होती हैं, लेकिन पीछे से क्रू मेंबर्स, स्टाफ, और साथी कलाकार बार-बार फ्रेम में आ जाते हैं, जिसे देख अभिनेत्री कहती हैं, "किसी को भी सिविक सेंस नहीं है। मुझसे आकर किसी ने माफी तक नहीं मांगी।"

निया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, "मेरे वर्क प्लेस पर ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोई सिविक सेंस नहीं है। अब मेरे पास मेरा पूरा लुक वीडियो नहीं है।"

यह मजाकिया वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया है। हर कोई उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहा है। साथ ही, अभिनेत्री की वापसी पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। अब फैंस शो के प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में निया क्या-क्या कमाल दिखाती हैं।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top