पुलकित सम्राट का बॉक्सर अवतार: 'ग्लोरी' के लिए रिंग में बहाया पसीना, ओलंपिक के सपने संग रंजिश की जंग

सेफ जोन से बाहर निकले पुलकित सम्राट, सीरीज 'ग्लोरी' के लिए रिंग में बहाया पसीना


मुंबई, 29 जनवरी। अभिनेता पुलकित सम्राट जल्द ही सीरीज 'ग्लोरी' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता नए अवतार यानी एक बॉक्सर के रूप में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की कहानी बॉक्सिंग की कठिन और प्रतिस्पर्धी दुनिया में सेट है।

यह एक मशहूर कोच और उसके दो बेटों की भावनात्मक कहानी है, जिसमें दोनों भाई ओलंपिक में जाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनके बीच पुरानी रंजिश, अधूरी भावनाएं, भाईचारे की प्रतिस्पर्धा और बदले की भावना सब कुछ बिगाड़ देती है।

अभिनेता पुलकित सम्राट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो न सिर्फ शारीरिक ताकत बल्कि गहरी भावनात्मक सच्चाई की भी मांग करता है।

अभिनेता ने सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "यह प्रक्रिया बेहद इंटेंस रही है, लेकिन उतनी ही एडिक्टिव भी।"

बता दें कि पुलकित को इस किरदार की तैयारी के लिए कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, साथ ही भावनात्मक स्तर पर भी खुद को पूरी तरह झोंकना पड़ा। एक बॉक्सर की भूमिका निभाना उनके लिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर खुद को नए सिरे से खोजने जैसा है।

पुलकित आगे कहते हैं, "अगर अभिनेता सेफ खेलते रहें तो उनकी ग्रोथ रुक जाती है और सब कुछ फॉर्मूला बन जाता है। अब हम इसके लिए तो अभिनेता नहीं बने हैं न।"

पुलकित का कहना है कि खुद को चुनौती देना न सिर्फ कलाकार के विकास के लिए जरूरी है, बल्कि दर्शकों को कुछ नया देने के लिए भी अहम है।

अभिनेता ने बीते सालों में अपनी फिल्मों में काफी विविधता दिखाई है। कभी हल्की-फुल्की एंटरटेनर फिल्में कीं, तो कभी गंभीर। बाकी परफॉर्मेंस आधारित रोल किए हैं। 'ग्लोरी' उनके करियर में एक मजबूत कदम है। यह किरदार अनुशासन, संवेदनशीलता और सच्ची भावनात्मक ईमानदारी की मांग करता है।

फिलहाल, पुलकित सीरीज ग्लोरी के जरिए ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। यह उनके लिए एक नया अध्याय है, जिसमें जोखिम उठाना, खुद को नए अंदाज में पेश करना और रचनात्मक महत्वाकांक्षा दिखाना शामिल है।

हालांकि, 'ग्लोरी' में बॉक्सर के रूप में वह न सिर्फ अपने एक लंबे समय से चले आ रहे सपने को पूरा कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसे अभिनेता के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं, जो हर प्रोजेक्ट के साथ खुद को लगातार विकसित करता जा रहा है।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top