पाकिस्तानी हॉकी का भुगतान विवाद सुलझा, खिलाड़ी प्रो-लीग खेलने को तैयार; ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगे दमखम

भुगतान विवाद सुलझने के बाद प्रो-लीग खेलने को राजी हुए पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी: रिपोर्ट


मुंबई, 29 जनवरी। पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के निपटारे के बाद एफआईएच हॉकी मेंस प्रो-लीग के दूसरे चरण में खेलने पर सहमति जता दी है। खिलाड़ियों द्वारा भुगतान न मिलने के विरोध में करीब दो सप्ताह तक आंदोलन और प्रशिक्षण शिविर के बहिष्कार के चलते उत्पन्न हुआ बड़ा संकट फिलहाल टल गया है। गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) के सचिव राणा मुजाहिद ने गुरुवार को इस्लामाबाद में खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले प्रो-लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए उन्हें प्रतिदिन 114 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,000 पाकिस्तानी रुपये) के दैनिक भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

सूत्रों ने वेबसाइट टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड ने प्रो-लीग के लिए पीएचएफ को 25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की बड़ी राशि उपलब्ध कराई थी। बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में खेले गए पहले चरण के दौरान व्यवस्थाओं और भुगतान न होने पर आपत्ति जताई थी और फेडरेशन को एक सप्ताह के भीतर खिलाड़ियों के सभी बकाया भुगतान चुकाने का निर्देश दिया था।

एक खिलाड़ी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा कि यह सहमति केवल दूसरे चरण के लिए है और पुराने बकाया भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। खिलाड़ी ने कहा, “इस दौरे को बचाने के लिए हमने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन पीएचएफ टस से मस नहीं हुआ। यह स्थिति बेहद निराशाजनक है, क्योंकि हॉकी ही हमारी रोज़ी-रोटी है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने प्रशिक्षण सत्रों का बहिष्कार किया और अंततः स्पोर्ट्स बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद हमें आश्वासन मिला है। उम्मीद है कि पीएचएफ अपना वादा निभाएगा और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

पाकिस्तान प्रो-लीग के दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 और 13 फरवरी को तथा जर्मनी के खिलाफ 11 और 14 फरवरी को मुकाबले खेलेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एफआईएच नेशंस कप में पिछले साल दूसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि, वित्तीय कारणों से न्यूजीलैंड के हटने के बाद पाकिस्तान को प्रो-लीग में खेलने का मौका मिला।

नौ टीमों की इस प्रतियोगिता के पहले चरण में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां टीम अपने चारों मैच हार गई थी। पाकिस्तान को नीदरलैंड्स से 7-3 और 5-2 से, जबकि अर्जेंटीना से 5-1 और 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

चार बार की विश्व चैंपियन और तीन बार की ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान की टीम 2012 के बाद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top