भारत इजरायल-फिलिस्तीन के बीच बन सकता है दोस्ती का पुल, शांति प्रयासों में निभा सकता है अहम भूमिका: फिलिस्तीनी मंत्री

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संबंधों में अहम भूमिका निभा सकता है भारत: वारसेन अगाबेकियान


नई दिल्ली, 29 जनवरी। फिलिस्तीन की विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियान ने गुरुवार को कहा कि नई दिल्ली फिलिस्तीन और इजरायल, दोनों पक्षों के बीच पुल बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत फिलिस्तीन और इजरायल दोनों का दोस्त है।

फिलिस्तीन की विदेश मंत्री दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग (एफएमएम) और चौथी भारत-अरब सीनियर अधिकारियों की मीटिंग (एसओएम) 2026 में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंची हैं। अगाबेकियान ने कहा कि फिलिस्तीन को उम्मीद है कि भारत चल रहे शांति प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेगा।

अगाबेकियन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीन आगामी बैठक को फिलिस्तीन के मुद्दे, गाजा के रिकंस्ट्रक्शन, पीस प्लान और भारत और अरब दुनिया के लिए जरूरी दूसरे मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर देखता है।

जब फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शांति को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका के बारे में पूछा गया तो विदेश मंत्री ने कहा, "भारत फिलिस्तीन और इजरायल दोनों का दोस्त है और इस तरह वह दोनों पक्षों के बीच पुल बनाने और विचार देने में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है, शायद इसलिए कि वह दोनों देशों का दोस्त है। इस मामले में हम उम्मीद करेंगे कि भारत किसी भी शांति कोशिश में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेगा।"

अगाबेकियन ने आगे कहा, "हम मीटिंग को इस समय के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते हैं और फिलिस्तीन, गाजा, गाजा के रिकंस्ट्रक्शन, पीस प्लान के मुद्दे पर भारत और अरब दुनिया के लिए जरूरी दूसरे मुद्दों के साथ बातचीत होगी।"

बता दें कि भारत 31 जनवरी को दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग (आईएएफएमएम) होस्ट करेगा। भारत और यूएई मिलकर इस मीटिंग की सहअध्यक्षता करेंगे, जिसमें अरब लीग के दूसरे सदस्य देशों के विदेश मंत्री और अरब लीग के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल होंगे।

फिलिस्तीनी विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन को बहुत जरूरी बताया और कहा कि डिक्लेरेशन में बताई गई जिम्मेदारियों का पालन पक्का करने के लिए फिलिस्तीन अपने साथियों के साथ काम करने को तैयार है।

न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन के बाद फिलिस्तीनी लीडरशिप आगे कैसे बढ़ेगी? इस पर अगाबेकियन ने कहा, "न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन एक बहुत जरूरी डिक्लेरेशन है क्योंकि यह हमें बताता है कि आज हम जहां हैं, वहां से आजादी और संप्रभुता के रास्ते पर हमें कैसे आगे बढ़ना है। हम अपने साथियों, उन सभी देशों के साथ काम करेंगे जिन्होंने न्यूयॉर्क के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया है, ताकि यह पक्का हो सके कि न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन के अनुसार उन जिम्मेदारियों का पालन किया जाए, जिनका वादा उन लोगों ने किया है जिन्होंने डिक्लेरेशन को मंजूरी दी है।"

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस प्लान के लिए भारत को भी न्योता दिया है। इसे लेकर फिलिस्तीनी विदेश मंत्री ने कहा, "भारत को एक वर्ल्ड पावर, एक वर्ल्ड इकोनॉमिक पावर, एक वर्ल्ड डेमोक्रेसी पावर के तौर पर अपने फायदों को देखना होगा और देखना होगा कि क्या यह सही है। मैं लोगों को यह नहीं बता सकती और न ही मैं इस स्थिति में हूं कि ये बता सकूं कि वे इसमें शामिल हों या नहीं। मुझे लगता है कि बोर्ड ऑफ पीस को लेकर दुनिया भर में कई देशों के बीच कुछ मुद्दे हैं और यह हर देश को तय करना है कि यह उनकी उम्मीदों के हिसाब से है या नहीं।"

अगाबेकियन ने कहा कि शांति में यह भी कहा गया है कि हमास अपने हथियार डाल देगा और समूह को फिलिस्तीन राज्य की एकता के हित में अपनी बात रखनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

पाकिस्तान और आतंकवादी समूह के साथ हमास के कनेक्शन पर उन्होंने कहा, "हम किसी भी तरह की हिंसा, देशों के बीच किसी भी तरह के विवादों की निंदा करते हैं, जिन्हें हिंसा से सुलझाया जाता है। किसी भी बॉर्डर विवाद को इंटरनेशनल कानून के अनुसार और बातचीत की टेबल पर सुलझाया जाना चाहिए।"
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,829
Messages
1,861
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top