अंडर-19 वर्ल्ड कप: शाल्कविक का शतक भी नहीं रोक पाया श्रीलंका को, सेमीफाइनल की दौड़ में दमदार वापसी

अंडर-19 वर्ल्ड कप: 14 बाउंड्री के साथ विरान की शतकीय पारी, जीत के साथ श्रीलंका की उम्मीदें बरकरार


बुलावायो, 29 जनवरी। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रीलंका ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। ग्रुप-1 से अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ शामिल होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन हार की स्थिति में श्रीलंका उनकी जगह ले सकता है।

गुरुवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जोरिच वैन शाल्कविक ने शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 7 विकेट खोकर 261 रन बनाए।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को अदनान लगदियन और जोरिच वैन शाल्कविक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 18.4 ओवरों में 96 रन जुटाए।

अदनान 57 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 46 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शाल्कविक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बांडिले म्बाथा (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन, जबकि पॉल जेम्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन जुटाकर टीम को 207 के स्कोर तक पहुंचाया।

जोरिच वैन शाल्कविक 130 गेंदों में 2 छक्कों और 13 चौकों के साथ 116 रन बनाकर आउट हुए। यहां से पॉल जेम्स ने मोर्चा संभाला, जो पारी के अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे। उनके अलावा, माइकल क्रुस्काम्प ने नाबाद 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी खेमे से विग्नेशवरन आकाश ने 10 ओवरों में 46 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि कविजा गमागे ने 2 विकेट निकाले। चमिका हेनातिगाला को 1 विकेट हाथ लगा।

इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 46 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने 23 के स्कोर पर दिमंथा महावितान (4) का विकेट गंवा दिया था। यहां से विरान चामुदिथा ने सेनुजा वेकुनागोडा के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर ला दिया।

सेनुजा 63 गेंदों में 5 बाउंड्री के साथ 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विरान ने 94 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौकों के साथ 110 रन की पारी खेली। इनके अलावा, कप्तान विमथ दिनसारा ने 32 रन और चमिका हेनातिगाला ने नाबाद 20 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से माइकल क्रुस्काम्प और कॉर्न बोथा ने 2-2 विकेट हासिल किए। पॉल जेम्स के हाथ 1 विकेट लगा।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,860
Messages
1,892
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top