बीजिंग, 29 जनवरी। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन के राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री डिंग श्वेएश्यांग ने 28 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में गोल्डमैन सैक्स के चेयरमैन और सीईओ डेविड सोलोमन से मुलाकात की।
डिंग श्वेएश्यांग ने कहा कि चीन की दीर्घकालिक और सकारात्मक अर्थव्यवस्था दुनिया के लिए विकास का एक स्थिर व विश्वसनीय स्रोत है। 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान, हम उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूती से बढ़ावा देंगे, उच्च स्तरीय खुलेपन का निरंतर विस्तार करेंगे और अपने विशाल बाजार की क्षमता को लगातार उजागर करेंगे, जिससे वैश्विक विकास को नई गति मिलेगी और सभी देशों के उद्यमों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। हम विदेशी निवेशित उद्यमों का चीन में निवेश और सहयोग बढ़ाने और चीन के विकास के अवसरों में बेहतर हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए स्वागत करते हैं।
डेविड सोलोमन ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स चीन के विकास की संभावनाओं और आर्थिक विकास की क्षमता को लेकर आशावादी है और चीनी बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना जारी रखेगा, जो अमेरिका-चीन संबंधों के स्थिर विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)