दहला देने वाला हादसा: दक्षिण अफ्रीका में ट्रक-टैक्सी की भीषण टक्कर, 11 की मौत, 8 घायल; मासूम की भी गई जान

दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 8 घायल


जोहान्सबर्ग, 29 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलू-नटाल प्रांत में डरबन के दक्षिण में लोटस पार्क के पास गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीकी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एसएबीसी) ने स्थानीय आपातकालीन सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के हवाले से बताया कि एक ट्रक और मिनीबस टैक्सी की टक्कर में 11 लोगों, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरीथ जेमीसन ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से उतर गया और मिनीबस टैक्सी एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन उसमें फंस गया।

उन्होंने मोटर चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है, क्योंकि मौके पर राहत, बचाव और रिकवरी का काम जारी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को भी दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जब जोहान्सबर्ग के दक्षिण वेंडरबिज़लपार्क में एक स्कूल परिवहन वाहन और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में 11 छात्रों की मौके पर मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बाद में एक छात्र का शव पलटे हुए वाहन के नीचे फंसा मिला, जबकि एक अन्य बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ गई।

गौतेंग प्रांत के प्रीमियर पन्याजा लेसूफी ने इस हादसे को “असहनीय” करार देते हुए निजी स्कूल परिवहन क्षेत्र में सख्त नियमों की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस के अनुसार, स्कूल वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन चालकों की जान बच गई है। मिनीबस टैक्सी चालक से इलाज के बाद लापरवाही से हत्या (कुल्पेबल होमिसाइड) के मामले में पूछताछ की जाएगी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,829
Messages
1,861
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top