मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कामयाबी: एक सप्ताह में 35 करोड़ के ड्रग्स, सोना, हीरे और नकदी जब्त

महाराष्ट्र : मुंबई कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, एक सप्ताह में 35 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स, सोना, हीरे जब्त


मुंबई, 29 जनवरी। मुंबई कस्टम्स जोन-III ने पिछले एक सप्ताह (21 जनवरी से 29 जनवरी 2026) में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआई) पर तस्करी के कई बड़े मामले पकड़े हैं। एयरपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने स्पॉट चेकिंग, एपीआईएस प्रोफाइलिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर कुल कई मामलों में ड्रग्स, सोना, हीरे और विदेशी मुद्रा बरामद की। इन मामलों में कुल अवैध सामान की अनुमानित बाजार कीमत 35 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

सबसे बड़ी सफलता नशीले पदार्थों के क्षेत्र में रही। हाइड्रोपोनिक वीड (एक उच्च गुणवत्ता वाला कैनबिस उत्पाद) के चार अलग-अलग मामलों में कुल 26.522 किलोग्राम संदिग्ध एनडीपीएस बरामद किया गया। इनकी अवैध बाजार कीमत लगभग 26.522 करोड़ रुपए आंकी गई है। सभी मामले बैंकॉक से आने वाले यात्रियों से जुड़े थे। तस्करों ने ट्रॉली बैग के अंदर विशेष तरीके से छिपाकर यह सामान लाने की कोशिश की। चारों यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

सोने की तस्करी में भी मुंबई कस्टम्स ने कड़ी कार्रवाई की। 27 जनवरी को एक विशेष मामले में 1470 ग्राम 24 कैरेट सोना (मूल्य 2.1 करोड़ रुपए) बरामद हुआ। इस मामले में एक बांग्लादेशी ट्रांजिट यात्री और सीएसएमआई एयरपोर्ट पर एचआरपीएल (हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड) के एक स्टाफ सदस्य शामिल थे। सोना ट्रांजिट यात्री ने एयरपोर्ट स्टाफ को सौंपा था। दोनों को गिरफ्तार किया गया। तरीका बॉडी पैकिंग था, यानी सोना शरीर के अंदर छिपाकर लाया गया।

इसके अलावा चार अन्य सोने के मामलों में 2162 ग्राम 24 कैरेट सोना (मूल्य 2.89 करोड़ रुपए) चार यात्रियों से बरामद हुआ। इनमें तस्करों ने कपड़ों के अंदर सोने की पन्नियां या बिस्किट छिपाए थे। एक अलग मामले में 10660 कैरेट (2132 ग्राम) हीरे बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1.81 करोड़ रुपए थी। यह यात्री चेक-इन बैगेज में हीरे छिपाकर ला रहा था।

विदेशी मुद्रा के तीन मामलों में चार यात्रियों से कुल 1.18 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। तस्करों ने चेक-इन और हैंड बैगेज में नकदी छिपाई थी। मुंबई कस्टम्स के कमिश्नर ने बताया कि एयरपोर्ट पर तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। स्पॉट प्रोफाइलिंग, इंटेलिजेंस और एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) का इस्तेमाल कर ऐसे प्रयास नाकाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

ये सफलताएं अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को झटका देने वाली हैं, खासकर ड्रग्स और सोने की तस्करी में। मुंबई एयरपोर्ट देश का प्रमुख प्रवेश द्वार होने के कारण यहां सतर्कता और अधिक जरूरी है। कस्टम्स टीम ने यात्रियों से अपील की है कि वे कानूनी सीमाओं का पालन करें और तस्करी में शामिल न हों।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,792
Messages
1,824
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top