कनाडाई मंत्री टिम हॉजसन की कुमारस्वामी-गोयल से मुलाकात, विकसित भारत के लिए गंभीर खनिजों व स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग पर चर्चा

एचडी कुमारस्वामी और पीयूष गोयल से मिले कनाडाई मंत्री टिम हॉजसन


नई दिल्ली, 29 जनवरी। कनाडा के ऊर्जा मंत्री टिम हॉजसन इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 में शामिल होने के लिए चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। भारत में आईईडब्ल्यू में शामिल होने के बाद उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और भारत के भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री एच डी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एचडी कुमारस्वामी ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, "कनाडा के ऊर्जा संसाधन मंत्री टिम हॉजसन के नेतृत्व में कनाडाई प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की, ताकि जरूरी मिनरल्स, क्लीन मोबिलिटी और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में गहरे सहयोग की संभावना तलाशी जा सके। पीएम मोदी की दूरदर्शी लीडरशिप में देश 'विकसित भारत 2047' और नेट जीरो लक्ष्यों के साथ मजबूत, भविष्य के लिए तैयार इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम बना रहा है।"

उन्होंने आगे लिखा, "इलेक्ट्रिकल वाहनों, बैटरी और सस्टेनेबल सप्लाई चेन में हमारी चर्चा में बताए गए संयुक्त सहयोग फ्रेमवर्क और सहयोग के अवसरों की समीक्षा की। मीटिंग में दोनों तरफ के सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें क्लीन मोबिलिटी, इलेक्ट्रिकल वाहन इकोसिस्टम और जरूरी मिनरल्स सहयोग पर फोकस किया गया।"

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तस्वीरें साझा कर लिखा, "कनाडा के ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों के मंत्री टिम हॉजसन की लीडरशिप में आए प्रतिनिधिमंडल से मिलकर बहुत खुशी हुई। ऊर्जा सुरक्षा, जरूरी मिनरल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, और आपसी ग्रोथ और खुशहाली के लिए भारत-कनाडा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही, मंत्री को नई पार्लियामेंट बिल्डिंग दिखाने का मौका मिला, जो हेरिटेज और मॉडर्निटी का मेल है, और न्यू इंडिया की भावना को दिखाता है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 कॉन्क्लेव के चौथे एडिशन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को सभी समझौतों की जननी और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।

उद्घाटन के बाद प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी पर चर्चा करने के लिए भारत आए हैं और मैं सभी का स्वागत करता हूं। इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) बहुत कम समय में बातचीत और एक्शन के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत एनर्जी सेक्टर के लिए अपार अवसरों की भूमि बन गया है।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री सुल्तान अहमद अल जाबेर, कनाडा के ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉजसन, साथ ही अफ्रीका, मध्य पूर्व, मध्य एशिया और ग्लोबल साउथ के उच्च पदस्थ मंत्री उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

इस तीन-दिवसीय इवेंट में अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए, जो ग्लोबल एनर्जी डिप्लोमेसी में आईईडब्ल्यू के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है। आईईडब्ल्यू को उम्मीद है कि 120 से ज्यादा देशों से 75,000 से ज्यादा एनर्जी प्रोफेशनल्स इसमें शामिल होंगे।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,766
Messages
1,798
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top