दक्षिण कोरिया-अमेरिका की बड़ी पहल: कामगारों के वीजा मुद्दों पर हुई अहम चर्चा, क्या मिलेगी राहत

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त फैक्ट शीट व वीजा सहयोग पर चर्चा


सियोल, 29 जनवरी। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों ने गुरुवार को शिखर सम्मेलनों में हुए संयुक्त समझौतों के क्रियान्वयन और दक्षिण कोरियाई कामगारों के लिए अमेरिकी वीजा मामलों में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय के अनुसार, ये वार्ता दक्षिण कोरिया के आर्थिक मामलों के उप विदेश मंत्री पार्क जोंग-हान और पूर्वी एशिया एवं प्रशांत मामलों के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप सहायक सचिव जोनाथन फ्रिट्ज के बीच हुई। योनहाप समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी।

फ्रिट्ज इस सप्ताह सियोल के दौरे पर हैं, जहां वे अमेरिकी वीजा सुधार से जुड़े अनुवर्ती संवाद कर रहे हैं। यह सुधार कार्य समूह उस घटना के बाद गठित किया गया था जब पिछले वर्ष जॉर्जिया में अमेरिकी इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई कामगारों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था।

गुरुवार की यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब सियोल अमेरिका को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा है कि वह अमेरिका में 350 अरब डॉलर के निवेश के प्रति प्रतिबद्ध है। यह प्रयास तब तेज हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल असेंबली में विधायी प्रगति की कमी का हवाला देते हुए दक्षिण कोरिया पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी थी।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, “उप मंत्री पार्क ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका शिखर सम्मेलनों से जुड़े अनुवर्ती कदमों को ईमानदारी से लागू करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और सुझाव दिया कि दोनों देश अपने-अपने कूटनीतिक अधिकारियों के बीच घनिष्ठ संवाद बनाए रखें।”

पार्क ने अमेरिका में निवेश कर रही दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए सुचारु व्यावसायिक आदान-प्रदान सुनिश्चित करने हेतु वाशिंगटन से निरंतर सहयोग का भी आग्रह किया।

बुधवार को हुई वीजा कार्य समूह की बैठक में अमेरिका ने कहा कि उसने अल्पकालिक बी-1 बिजनेस वीजा आवेदनों के लिए “विशेषीकृत प्रशिक्षकों” (स्पेशलाइज्ड ट्रेनर्स) की एक नई श्रेणी तय की है। इससे वीजा पात्रता को लेकर स्पष्टता आने की उम्मीद है।

दक्षिण कोरियाई कंपनियों का कहना है कि अमेरिकी वीजा नियमों की अस्पष्टता के कारण उनके कर्मचारियों को व्यावसायिक यात्राओं के दौरान भ्रम का सामना करना पड़ता है।

दोनों पक्षों ने जहाज निर्माण और अन्य रणनीतिक उद्योगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की कि दक्षिण कोरियाई निवेशक अमेरिका में अपने निवेश कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ा सकें।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,733
Messages
1,765
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top