'बॉर्डर-2' की रील लाइफ धनवंती देवी मेधा राणा ने पहली बार की रियल लाइफ की नायिका से मुलाकात

एक्ट्रेस मेधा राणा की मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी से मुलाकात, 'बॉर्डर-2' में निभाया उनका किरदार


मुंबई, 29 जनवरी। सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है और दर्शक भी फिल्म के कायल हो चुके हैं।

'बॉर्डर-2' में चार अलग-अलग सैनिकों की जिंदगी और संघर्ष को दिखाया गया है, जिसमें मेजर होशियार सिंह दहिया के जीवन को भी पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल वरुण धवन ने प्ले किया है, जबकि उनकी धनवंती देवी का रोल मेधा राणा ने प्ले किया है। अब फिल्म की रिलीज के बाद अभिनेत्री मेघा राणा पहली बार धनवंती देवी से मिली हैं।

मेधा राणा फिल्म की शूटिंग से पहले धनवंती देवी से मिल नहीं पाई थीं, लेकिन अब उन्हें उनसे मिलने का अवसर मिला है। अभिनेत्री साहसी और चुलबुली धनवंती देवी से मिलकर काफी खुश हैं, जिन्होंने उन्हें स्वर्गीय मेजर के बुलंद हौसलों की कई कहानियां सुनाईं। मुलाकात की कुछ फोटोज को मेधा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे स्वर्गीय मेजर (बाद में कर्नल) होशियार सिंह दहिया, पीवीसी की पत्नी धनवंती देवी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे शक्ति और साहस की प्रतीक, दृढ़ता की मिसाल और आशा एवं प्रेरणा की किरण थीं। मेरा चरित्र उनके जीवन के अनुभवों से प्रेरित है।"

उन्होंने आगे लिखा, "धनवंती देवी से मिलना मेरे लिए एक अद्भुत और दिल को छू लेने वाला अनुभव रहा। दुर्भाग्यवश, शूटिंग से पहले उनसे मिलना संभव नहीं हो पाया, लेकिन जब उनसे मुलाकात हुई तो मैंने उन्हें बेहद प्रेरणादायक और विनम्र पाया। 86 वर्ष की आयु में भी उनकी ऊर्जा और उत्साह सचमुच प्रेरणादायक है। वे जीवंत, उत्साही, चुलबुली और ऊर्जा से भरपूर हैं। उन्होंने अपने पति की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और युद्ध के दौरान उनके निडर नेतृत्व के बारे में जो कहानियां सुनाईं, वे बेहद प्रेरणादायक और भावपूर्ण थीं। मैंने हमारी बातचीत के हर पल को संजोकर रखा।

मेधा ने आगे लिखा, "शूटिंग के समय मिल नहीं पाए थे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैंने बॉर्डर-2 में उनके वास्तविक जीवन के किरदार के साथ न्याय किया है।"

बता दें कि फिल्म में मेधा वरुण धवन की पत्नी बनी है, जिसमें उन्हें गांव की सीधी लेकिन चुलबुली लड़की के रूप में दिखाया गया है। पर्दे पर दोनों की प्यारी लव स्टोरी और प्यार भरे लम्हों को भी दिखाया गया है।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,722
Messages
1,754
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top