ब्लाइंड टी20 विश्व कप विजेता टीम से मिलीं सीएम रेखा गुप्ता, बोलीं- देश की मजबूत बेटियों पर हमें गर्व है

ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम से मिलीं सीएम रेखा गुप्ता, खिलाड़ियों की सराहना


नई दिल्ली, 29 जनवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में भारतीय ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम, उनके कोच और ब्लाइंड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि और हौसले को सराहा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ में कहा, "हमारे देश की बेटियां बहुत मजबूत हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि आप जहां भी जाएंगी, लोगों को हैरान कर देंगी। आपने बहुत कुछ हासिल करते हुए देश का नाम रोशन किया है। हमें आप पर गर्व है। आपने जो हासिल किया है, वहां तक ज्यादातर लोग पहुंच भी नहीं पाते। आप सभी इसी तरह आगे बढ़ती रहें और देश का नाम रोशन करती रहें।"

उन्होंने खिलाड़ियों को खेल से परे रोल मॉडल बताते हुए वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हम सभी के लिए भारतीय ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम साहस, आत्मविश्वास और अदम्य संकल्प की जीवंत प्रेरणा है। ये टीम हमें सिखाती है कि जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास बनाए रखने में होती है। सही मायनों में ये टी20 वर्ल्ड कप के साथ लाइफ की पिच की भी सच्ची चैंपियन हैं।"

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियंस की मेजबानी की थी। खिलाड़ियों ने बातचीत के दौरान अपने अभियान के बारे में बताया था।

मुलाकात को याद करते हुए मोदी ने 'एक्स' पर लिखा था, "ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, जो सच में बहुत प्रेरणादायक थे।"

कर्नाटक की दीपिका टीसी की कप्तानी और महाराष्ट्र की गंगा एस. कदम की उप-कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। 23 नवंबर 2025 को खेले गए खिताबी मुकाबले में नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 114 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में भारत ने 12.1 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,786
Messages
1,818
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top