पश्चिम बंगाल में STF का बड़ा प्रहार: महिला सहित 5 ड्रग तस्कर दबोचे, करोड़ों की हेरोइन जब्त

पश्चिम बंगाल: मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक महिला समेत पांच गिरफ्तार


कोलकाता, 29 जनवरी। पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता के आसपास के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत पांच मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की हैं। पश्चिम बंगाल एसटीएफ मामले की आगे की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की एक टीम ने बुधवार को उत्तरी कोलकाता के उल्टाडांगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल वेस्ट रोड पर छापा मारा और उसी इलाके की निवासी 42 वर्षीय अस्मा खातून पेयाडा नाम की महिला को गिरफ्तार किया। वहां से 1.325 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार महिला को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी हिरासत मांगेगी।

पुलिस ने बताया कि इसी मामले में 25 जनवरी को उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर स्थित निमता पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डाक्टर बागान इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन भी जब्त किया गया। तलाशी के दौरान कुल 3 किलोग्राम 'पाउडर' (हेरोइन की लत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ) और 410 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उत्तरी कोलकाता के नारकेलडांगा निवासी मोहम्मद रफीक (55), उत्तरी 24 परगना जिले के दत्तपुकुर निवासी अभिषेक कर्मकार (30), इसी जिले के बारासात निवासी हासिम अली (30), और नदिया जिले के कालीगंज निवासी वृंदाबन दास बैराग्य (34) के रूप में हुई है।

पश्चिम बंगाल एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कल की गिरफ्तारी के साथ, इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों का ग्रे मार्केट में अनुमानित मूल्य 1 करोड़ रुपए से अधिक है। मामले की आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी ताकि नशीले पदार्थों के तस्करों के नेटवर्क और इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,701
Messages
1,733
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top