ग्रेटर नोएडा में घरेलू विवाद का खौफनाक अंत: जहर खाकर दंपति ने ली जान, तीन मासूम बच्चे हुए अनाथ

ग्रेटर नोएडा: घरेलू विवाद में दंपति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती


ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है। 28-29 जनवरी की मध्य रात्रि में पारिवारिक कारणों के चलते एक दंपति द्वारा कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लेने की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया।

इस दर्दनाक घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके तीन मासूम बच्चे उपचार के बाद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल एवं उनकी पत्नी नीलम के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से ग्राम असरवाल कला, थाना एयरपोर्ट, जनपद प्रयागराज के निवासी थे और वर्तमान में ग्राम सादुल्लापुर, थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्र में रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद अथवा तनाव के चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा सभी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में दंपति के तीन बच्चे- वैष्णवी (उम्र लगभग 10 वर्ष), वैभव (उम्र लगभग 8 वर्ष) और लाडो (उम्र लगभग 4 वर्ष) भी प्रभावित हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों के अनुसार, तीनों बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलने पर थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ की। पुलिस द्वारा मृतक दंपति के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दंपति ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,701
Messages
1,733
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top