दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात धीरेश को द्वारका से दबोचा, हत्या के प्रयास में था फरार आरोपी

Arrest


नई दिल्ली, 29 जनवरी। दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धीरेश (22) के रूप में हुई है। वह बुराड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के तहत हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, घटना अक्टूबर 2025 की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन महीने पहले उसकी और उसके साथी की मुकुंदपुर के रहने वाले प्रेम, नन्हे, धीरेश और बबलू से झगड़ा हो गया था। नन्हे, धीरेश और बबलू सगे भाई हैं। झगड़े के बाद इन लोगों ने शिकायतकर्ता को धमकियां देनी शुरू कर दीं कि उसके दिन गिने-चुने हैं और वे उसे मार डालेंगे।

8 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे शिकायतकर्ता अपनी मां की चाय की दुकान पर खड़ा था। तभी आरोपी प्रेम और बबलू ने उसे पीछे से पकड़ लिया। नन्हे ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। जब शिकायतकर्ता की मां बीच-बचाव करने लगीं, तो धीरेश ने देसी पिस्तौल निकाली और शिकायतकर्ता पर निशाना साधकर गोली चला दी। गोली शिकायतकर्ता को नहीं लगी, बल्कि पास की चाय की दुकान के मालिक नीलेश (पुत्र कुलवंत सिंह) के पैर में लग गई। नीलेश घायल हो गया। मौका मिलते ही शिकायतकर्ता भाग निकला और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद 9 अक्टूबर 2025 को बुराड़ी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले में दो नाबालिग को पहले ही स्थानीय पुलिस ने पकड़ा था।

27 जनवरी को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार कोशिशों और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए टीम ने आरोपी धीरेश को काकरोला रोड, सेक्टर-14, द्वारका, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी थे।

पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी दिल्ली में अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे मामले की गहराई से जांच हो सके।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,733
Messages
1,765
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top