पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज: हेड की कप्तानी में 3 ऑस्ट्रेलियाई करेंगे डेब्यू, क्या रचेंगे इतिहास

टी20 सीरीज: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू करेंगे 3 ऑस्ट्रेलियाई


लाहौर, 29 जनवरी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। महली बियर्डमैन, जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू रेनशॉ को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिलने जा रहा है। ये खिलाड़ी गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से अहम मानी जा रही है। विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

नियमित कप्तान मिचेल मार्श को रविवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत के बाद आराम दिया गया है। ऐसे ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।

तीनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस चोटिल हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है। इसके चलते इन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू रेनशॉ ने ब्रिस्बेन हीट की ओर से इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ रिकॉर्ड 258 रन के चेज में उनका पहला बीबीएल शतक शामिल था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 14 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं। अब वह तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार होने जा रहे हैं।

दूसरी ओर, ऑलराउंडर एडवर्ड्स ने बीबीएल 15 में 19 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे।

20 वर्षीय बियर्डमैन को 2024 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद पहली सीनियर टीम में मौका दिया गया है। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर की लगातार गेंदों से अपनी गति का प्रदर्शन किया है। इस सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 11 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए।

पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कॉनोली, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जांपा और महली बियर्डमैन।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,738
Messages
1,770
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top