नई दिल्ली, 29 जनवरी। बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा ने राष्ट्रपति के बजट सत्र के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार से देश के वास्तविक और जमीनी मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में किसानों की परेशानियों का जिक्र न होना बेहद निराशाजनक है।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए सस्मित पात्रा ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि कि राष्ट्रपति का संबोधन उन असली समस्याओं पर केंद्रित होगा जो इस समय देश को प्रभावित कर रही हैं। आज किसान भारी संकट में हैं। धान की बेतहाशा कटाई हो रही है और एक क्विंटल धान में से सिर्फ 8 से 10 किलो ही सही तरीके से लिया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हालात और भी मुश्किल हो गए हैं, क्योंकि मंडियां नहीं खुल रही हैं और उन्हें उर्वरक (खाद) भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जब किसान पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे समय में इन मुद्दों का जिक्र न होना न केवल देश के किसानों के लिए, बल्कि बीजू जनता दल के लिए भी बेहद निराशाजनक है।
इसके अलावा, उन्होंने ओडिशा से जुड़े एक गंभीर सुरक्षा मामले को भी उठाया। सस्मित पात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाषिश खुंटिया को गोली मारने की धमकी दी गई थी।
उन्होंने कहा, "यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध था और तेजी से फैल गया। हमने इस मुद्दे को राज्य सरकार और ओडिशा पुलिस के सामने उठाया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक इस जानलेवा धमकी देने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।"
सस्मित पात्रा ने राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह के मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
फिलहाल, केंद्र और ओडिशा सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।