बारामूला में बर्फबारी ने जमाई जिंदगी! खूबसूरत नजारों के बीच घरों में दुबके लोग, सड़कों पर फिसलन बनी आफत

बारामूला में भारी बर्फबारी: फिसलन भरी सड़कें राहगीरों के लिए बनी मुसीबत


बारामूला, 29 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बर्फबारी के बाद एक तरफ नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है, तो वहीं लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं। भारी बर्फबारी और ठंड के कारण लोगों का घर से निकल पाना भी मुश्किल हो गया है।

बारामूला में गुरुवार की सुबह काफी ठंडी और मुश्किल भरी रही है। सुबह-सुबह जब लोग घरों से निकले तो देखा कि तापमान काफी नीचे, माइनस डिग्री तक चला गया है। सड़कें पूरी तरह फिसलन भरी हैं और इससे राहगीरों के लिए चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ लोग घर के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं ताकि ठंड और फिसलन से बचा जा सके।

हालांकि, शहर से गुजरने वाली झेलम नदी और भी सुंदर नजर आ रही है क्योंकि कोहरा छंट गया है, लेकिन सड़कें और बर्फीले हालात इसे देखने वालों के लिए थोड़ा जोखिम भरे बना रहे हैं। लोग सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन फिर भी कई लोग फिसलन की वजह से गिरने-गिराने जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। वाहन चालकों के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि फिसलन और बर्फ की वजह से वाहन पूरी तरह नियंत्रण में नहीं रह रहे हैं।

शैफात सेन ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार को घना कोहरा था लेकिन सड़कें फिसली नहीं थीं। लेकिन आज सुबह ठंड इतनी बढ़ गई कि सड़कें पूरी तरह फिसलन भरी हो गई हैं। खासकर नेशनल हाईवे पर जहां ड्रेनेज का सिस्टम सही नहीं है, वहां गाड़ियां लगभग रुक-रुक कर ही चल रही हैं।

शैफात सेन ने आगे बताया कि कई जगहों पर बर्फ भी अच्छी तरह साफ नहीं की गई है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन और म्युनिसिपैलिटी से गुजारिश की कि वे जल्द से जल्द बर्फ हटाने और सड़कें साफ करने का काम शुरू करें। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल सकेगी और आने-जाने में आसानी होगी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,643
Messages
1,675
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top