15 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ने के बाद शिवम दुबे का बयान: अनुभव ने बदली मेरी सोच, अब खेलता हूं बेहतर

15 गेंदों में अर्धशतक के बाद शिवम दुबे का बयान, अनुभव से मजबूत हुई मेरी सोच


विशाखापट्टनम, 29 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी रही। मैच के बाद दुबे ने अपने प्रदर्शन, अनुभव और मानसिक मजबूती को लेकर बात की और कहा कि लगातार मैच खेलने से उनका आत्मविश्वास और समझ मजबूत हुई है।

दुबे ने कहा कि अब वह अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिससे उन्हें मैच को पढ़ने और गेंदबाजों की रणनीति समझने में मदद मिल रही है।

उन्होंने बताया, "मैं अब बेहतर मानसिकता के साथ खेल रहा हूं। अलग-अलग हालात में बल्लेबाजी करने से मुझे पता चल जाता है कि गेंदबाज क्या करने वाला है। यही मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की सबसे बड़ी कुंजी है।"

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दुबे ने छठे नंबर पर उतरते हुए सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। यह भारतीय पुरुष खिलाड़ियों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने 23 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि उनके 36 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आए, और उनका स्ट्राइक रेट 400 रहा।

दुबे ने गेंदबाजी को लेकर भी बात की और इसके लिए टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मुझे गेंदबाजी का मौका मिला है, और जब आप गेंदबाजी करते हैं तो आप और भी स्मार्ट बनते हैं। मैं इस पर भी काम कर रहा हूं और अपनी स्किल्स को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं।"

स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी ताकत पर बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा कि उनका रोल मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक रेट को तेज रखना है। उन्होंने बताया कि मैच-अप समझना बहुत जरूरी है और उन्हें पता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजों पर दबाव बनाना है।

इस मैच में शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सैंटनर पर खास तौर पर हमला बोला। उन्होंने 12वें ओवर में सोढ़ी से अकेले 29 रन बटोर लिए। दुबे ने बताया, "उस समय कोई तय गेम प्लान नहीं था। यह मेरे अंदर से आया। मुझे लगा कि वह भी थोड़ा दबाव में है और खराब गेंद फेंकेगा। मैं उसी का इंतजार कर रहा था और मौके का फायदा उठाया।"

दुबे ने आगे कहा कि वह हर मैच में खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। मैं वही खिलाड़ी नहीं रहना चाहता जो पहले था। मैं हर अगले मैच में थोड़ा और स्मार्ट बनना चाहता हूं।

बाता दें कि भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। अब टीम इंडिया की नजर शनिवार को तिरुवनंतपुरम में होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का शानदार समापन करने पर होगी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,643
Messages
1,675
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top