नई दिल्ली, 29 जनवरी। उत्तराखंड में एक कश्मीरी शॉल विक्रेता पर कथित तौर पर हुई हिंसा को लेकर सियासी बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने घायल युवक की तस्वीर साझा करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है और उत्तराखंड सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इल्तिजा मुफ्ती के अनुसार, 18 वर्षीय कश्मीरी शॉल विक्रेता पर उत्तराखंड में लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उसकी हड्डियां तक टूट गईं। उन्होंने लिखा कि यह हमला सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि भारत के अलग–अलग हिस्सों में कश्मीरियों के खिलाफ हो रही हिंसा की एक कड़ी है, जहां अपराधियों को संस्थागत संरक्षण और दंडमुक्ति मिलने का भरोसा होता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा, "उत्तराखंड में इस 18 साल के कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर लोहे की रॉड से तब तक हमला किया गया जब तक उसकी हड्डियां चूर-चूर नहीं हो गईं। यह भारत में कश्मीरियों के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं में से एक है, जहां अपराधियों को पता है कि उन्हें सिस्टम से छूट मिलेगी। ये अब सिर्फ कुछ लोग नहीं हैं। भाजपा इन 'कुछ लोगों' को एक्टिव रूप से मेनस्ट्रीम में ला रही है, जो अब हाशिये पर नहीं हैं।"
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सवाल करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने पोस्ट में आगे कहा, "पुष्कर सिंह धामी, क्या हम आपसे कार्रवाई करने का अनुरोध कर सकते हैं?"
फिलहाल, इस मामले में स्थानीय प्रशासन या उत्तराखंड सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।