गुरुवार सुबह दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से दहशत, सुरक्षा एजेंसियां तलाशी में जुटीं

दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू किया तलाशी अभियान


नई दिल्ली, 29 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अज्ञात कॉल्स और ईमेल के जरिए मिली इन सूचनाओं के बाद दिल्ली के कई स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एमिटी और बिरला विद्या निकेतन समेत दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है, जिसके बाद स्कूलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाने की अपील की है। इन स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद परिसर को खाली करवाया गया है और जांच की जा रही है। स्कूलों में एंटी-सबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ता, स्थानीय पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवाएं और पीसीआर टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंच गई हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, स्कूल स्टाफ और आम जनता की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा चुके हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या कोई जानकारी मिले तो तुरंत 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

द्वारका कोर्ट में भी बुधवार को ईमेल से बम की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद आनन-फानन में अदालत परिसर को खाली कराया गया और मौके पर पुलिस टीम और बम स्क्वॉड टीम पहुंची। हालांकि बाद में यह धमकी फर्जी निकली, जिसके बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह द्वारका कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। एहतियात के तौर पर बाद में इलाके को खाली कराया गया। बाद में धमकी अफवाह निकली। बम की धमकी वाला ईमेल सुबह करीब 9.30 बजे मिला था, लेकिन जांच कराने पर कुछ नहीं मिला था।

बीते कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों को पहले भी इस तरह के फर्जी मेल और कॉल मिलते रहे हैं। पिछले साल ऐसी कई फर्जी कॉल मिली थीं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बुधवार को आई इन सूचनाओं का स्रोत क्या था। साइबर यूनिट की टीमें तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,602
Messages
1,634
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top