गुरुग्राम, 28 जनवरी। विमानन विशेषज्ञ सुरजीत पनेसर ने बारामती प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुख की इस घड़ी का सामना करने के लिए शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस विमान हादसे के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना अभी उचित नहीं रहेगा। सरकार की तरफ से इस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। विमान से संबंधित जांच पड़ताल की जाएगी, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि विमान में कहीं पर किसी भी प्रकार की दिक्कत तो नहीं थी। साथ ही, पायलट के अनुभव के बारे में भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा, यह भी पता लगाया जाएगा कि इससे पहले विमान को कितनी बार इस्तेमाल किया जा चुका है। किसी भी पायलट को जब विमान चलाने की जिम्मेदारी दी जाती है तो उससे पहले उसे इसकी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
विमान विशेषज्ञ ने कहा कि अगर कोई वीआईपी विमान में सफर करने के लिए जा रहा होता है, तो उससे पहले विमान की जांच की जाती है। इसके बाद जहां पर विमान की लैंडिंग होनी है, उस जगह के बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई जाती है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। हालांकि, डिकोडिंग के बाद ही यह पता चल सकेगा कि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्या बात की थी। अब यह सभी चीजें जांच के बाद ही साफ हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जांच में पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए कि आखिर किन वजहों से यह हादसा हुआ था, ताकि पब्लिक को पूरी जानकारी मिल सके। इसे लेकर किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी पता चलनी चाहिए। इस हादसे से सबक लेते हुए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह के हादसे दोबारा न हों।