चीन का दूरसंचार क्षेत्र 2025 में बुलंदियों पर! 1.2 अरब 5G उपयोगकर्ता और अरबों RMB का जबरदस्त राजस्व

2025 में चीन में दूरसंचार सेवा राजस्व 0.7% की वृद्धि


बीजिंग, 28 जनवरी। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी "2025 दूरसंचार उद्योग के सांख्यिकीय बुलेटिन" के मुताबिक, वर्ष 2025 में चीन के दूरसंचार उद्योग की औद्योगिक संरचना लगातार बेहतर हो रही है और चीन में 5जी व गीगाबाइट आदि नई सूचना अवसंरचना निर्माण में तेजी लाई जा रही है।

प्रारंभिक गणना के अनुसार, वर्ष 2025 में पूरे चीन में दूरसंचार सेवा का कुल राजस्व 1750 अरब आरएमबी तक पहुंचा, जिसमें वर्ष 2024 की तुलना में 0.7% की वृद्धि हुई। चीन में क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा व डेटा केंद्र आदि उभरते व्यवसाय का कुल राजस्व 450.8 अरब आरएमबी तक पहुंचा, जिसमें वर्ष 2024 की तुलना में 4.7% की वृद्धि हुई।

वर्ष 2025 के अंत तक, चीन में 5जी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 1.2 अरब से अधिक हो गई , जो सभी मोबाइलफोन उपयोगकर्ताओं का 65.9% है। चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉम आदि तीनों चीनी बुनियादी दूरसंचार उद्यमों के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 69.1 करोड़ तक पहुंची। इनमें से 1,000 एमबीपीएस और उससे ज्यादा एक्सेस स्पीड वाले उपयोगकर्ता का अनुपात 34.5% है। चीनी ग्रामीण इलाकों में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस सेवा तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2025 के अंत तक, चीनी ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 20.4 करोड़ तक पहुंची।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,520
Messages
1,552
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top