तेजस्वी को पद मिलने पर तेजप्रताप का तीखा बाण: बोले, हारने वाले को ही मिलती है बड़ी जिम्मेदारी

‘हारने वाले को मिलती है जिम्मेदारी’ तेजस्वी यादव पर तेजप्रताप ने कसा तंज


पटना, 28 जनवरी। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो लगातार हारता है, उसे ही जिम्मेदारी दी जाती है। यह एक पुरानी प्रथा है, सदियों पुरानी परंपरा है।

हाल ही में तेजस्वी यादव को राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। डीजीसीए को प्लेन क्रैश की जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि यह क्यों हुआ, यह हादसा था या कोई साजिश। हाल ही में एयर इंडिया की एक फ्लाइट भी क्रैश हुई थी। सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से और अच्छी तरह से देखना चाहिए। पूरा देश हताश और परेशान है। मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि वह क्या कह रही हैं, मैंने पहले भी कहा है कि षड्यंत्र हो सकता है, इसीलिए सरकार को इसकी गंभीरता के साथ जांच करनी चाहिए।

पूर्व कांग्रेसी नेता शकील अहमद के डर वाले बयान पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि पूर्व कांग्रेसी नेता ने बिल्कुल सही कहा था, राहुल गांधी डरपोक हैं। इसमें दो मत नहीं है।

रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने जो पोस्ट किया है, बिल्कुल सही कहा है। राजद हमारी पार्टी नहीं है, जो हम इस पर अब कुछ बयान दें। हमारी पार्टी अलग है। यह बात तो जाहिर है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव हारते हैं, जिम्मेदारी भी उसी को दी जाती है।

यूजीसी के नए नियम को लेकर हो रहे विरोध पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, सभी को सरकार देख रही है। जनशक्ति जनता दल का यूजीसी को समर्थन है।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,507
Messages
1,539
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top