अजित पवार के निधन पर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका: कहा "महाराष्ट्र के लिए काला दिन, अपूरणीय क्षति"

‘महाराष्ट्र के लिए एक काला दिन’ अजित पवार के निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए एक काला दिन है।

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरे दिल में बहुत दर्द और दुख है। मेरे दोस्त अजित पवार, जो महाराष्ट्र की राजनीति के एक बड़े नेता थे और हमेशा पॉजिटिव रहते थे। उन्होंने महाराष्ट्र की तरक्की और विकास में बहुत योगदान दिया। आज महाराष्ट्र के लिए एक काला दिन है। मेरे उनसे गहरे रिश्ते थे। वे मेरे मित्र थे।

उन्होंने कहा कि विश्वास ही नहीं होता कि अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। वे मेरे गहरे मित्र और आत्मीय साथी थे। एक जननेता, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह अपूरणीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिवारजनों और समर्थकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। अजित दादा, आप हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अजित पवार ने अपना पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे नेता का निधन बहुत दुखद है। वे जमीन पर जनता की सेवा करने वाले दिग्गज राजनेता थे। उन्होंने विकास की राजनीति की और अपनी पृथक-मजबूत पहचान स्थापित की। अजित दादा ने अपने योगदान के अलावा मिलनसार व्यवहार से भी नाम कमाया। महाराष्ट्र ही नहीं भारत की राजनीति के लिए उनका नहीं होना एक विशाल क्षति है, जिस रिक्त स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना है। परिवारजनों, समर्थकों, शुभचिंतकों को संबल मिले।

भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि वह एक सीनियर नेता थे और उनके निधन से पूरा देश बहुत दुखी है।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति में जमीनी नेता थे और उन्होंने लंबे समय तक लोगों की सेवा की।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,458
Messages
1,490
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top