MP में शिक्षा का नया युग! सीएम मोहन यादव बोले: मजबूत अधोसंरचना और सांदीपनि स्कूल गढ़ेंगे बच्चों का भविष्य

मध्य प्रदेश में शिक्षा की मजबूत अधोसंरचना से बनेगा बच्चों का बेहतर भविष्य: सीएम मोहन यादव


भोपाल, 28 जनवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा की मजबूत अधोसंरचना के जरिए ही बच्चों का बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र की पूंजी हैं। इनका भविष्य संवारना हम सबकी जिम्मेदारी है। बेहतर शिक्षा के लिए मजबूत अधोसंरचनाओं और कुशल मानव प्रबंधन के जरिए हम प्रदेश के बच्चों का भविष्य बेहतर बना रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा मूल संकल्प है कि प्रदेश के स्कूल जाने योग्य हर विद्यार्थी तक गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो। इसी संकल्प की पूर्ति के लिए हमने प्रदेश में गुरुकुल शिक्षा पद्धति से प्रेरणा लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सांदीपनि विद्यालयों की शुरुआत की है। अब तक प्रदेश में 369 नए सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सबको अनिवार्य रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। इस अधिनियम के अंतर्गत हमने अब तक प्रदेश के 8.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों की समुचित शिक्षा के लिए सभी स्थायी प्रबंध और पुख्ता शिक्षण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं। बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए हम कोई कमी नहीं करेंगे।

राज्य में बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इस दिशा में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं, वहीं स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सांदीपनि विद्यालय बन रहे हैं। यह विद्यालय छात्रों को उच्च श्रेणी की शिक्षा मुहैया कराने में सफल हो रहे हैं।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,458
Messages
1,490
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top