ग्रेटर नोएडा: बीटेक छात्र आत्महत्या का राज खुला! दुष्प्रेरण मामले में हॉस्टल के दो वार्डन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: बीटेक छात्र की आत्महत्या मामले में वार्डन समेत दो गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा, 28 जनवरी। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल में वार्डन के रूप में कार्यरत थे।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बुधवार को आईआईएमटी तिराहे के पास से सुधांशु उर्फ शेखर पुत्र विष्णु दुबे और रोहित भाटी पुत्र धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह मामला 23 और 24 जनवरी की मध्य रात्रि का है। नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी पुत्र विजय सोनी, निवासी भोगनीपुर जनपद झांसी, ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के संबंध में परिजनों की शिकायत पर थाना नॉलेज पार्क में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

आरोप है कि हॉस्टल के वार्डनों द्वारा छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 25 जनवरी को दो अन्य वांछित आरोपी, सत्यनारायण पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय रामदेव पाण्डेय और धर्म सिंह सिकरवार पुत्र राम सेवक सिंह, को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर शेष दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुधांशु उर्फ शेखर मूलरूप से थाना मुफस्सिल बक्सर, बिहार का निवासी है और वर्तमान में जैड बॉयज हॉस्टल, नॉलेज पार्क-3 में रह रहा था।

वहीं, रोहित भाटी थाना दादरी क्षेत्र के कमराला चक्रसेनपुर गांव का निवासी है और वह भी उसी हॉस्टल में रह रहा था। दोनों की उम्र करीब 35 साल बताई गई है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्र आत्महत्या जैसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,446
Messages
1,478
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top