अजित पवार के निधन पर पीएम मोदी हुए भावुक, बोले- दादा ने देश-महाराष्ट्र के विकास में दिया अमूल्य योगदान

अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है : भावुक होकर बोले पीएम मोदी


नई दिल्ली, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सालाना एनसीसी-पीएम रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर दुख जताया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज का दिन हमारे लिए एक दुख लेकर भी आया है। आज सुबह ही महाराष्ट्र में दुखद विमान दुर्घटना हुई है। इस हादसे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी और कुछ साथियों को हमसे छीन लिया है। अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। विशेष रूप से गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर काम किया। मैं अजित पवार जी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन साथियों को इस हादसे में हमने खोया है, इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि एनसीसी एक ऐसा संगठन है, एक ऐसा आंदोलन है, जो भारत की युवा-शक्ति को आत्मविश्वासी बनाता है, अनुशासित बनाता है, संवेदनशील बनाता है और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाता है। इस बार भी यहां बहुत बड़ी संख्या में गर्ल्स कैडेट्स आई हैं। मैं उनका विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। बीते वर्षों में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख हो चुकी है।

पीएम मोदी ने कहा, "मैंने लाल किले से कहा था, यही समय है, सही समय है। हमारे देश के युवाओं के लिए आज का ये समय सबसे ज्यादा अवसरों का समय है। सरकार का प्रयास है कि इस कालखंड का अधिक से अधिक लाभ हमारे युवाओं को मिले। आज पूरी दुनिया युवा भारत के युवाओं की तरफ बहुत भरोसे से देख रही है और दुनिया के इस भरोसे का कारण है स्किल और संस्कार।"

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अजित पवार के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अजित पवार जननेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक कर्मठ व्यक्ति के रूप में उनका व्यापक सम्मान था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने का उनका उत्साह भी सराहनीय था। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,411
Messages
1,443
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top