युवाओं को भक्ति और आस्था की राह पर ले जाने के लिए कुछ नया करने जा रही जया किशोरी, लिया बप्पा का आशीर्वाद

युवाओं को भक्ति और आस्था की राह पर ले जाने के लिए कुछ नया करने जा रही जया किशोरी, लिया बप्पा का आशीर्वाद


मुंबई, 28 जनवरी। आध्यात्मिक वक्ता और कथावाचक जया किशोरी अपने जीवन में कुछ नया शुरू करने वाली हैं, और इसीलिए उन्हें मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया।

कथावाचक देशभर में डिवाइन कंसर्ट की शुरुआत करने वाली हैं। इसी मौके पर अब आईएएनएस से जया किशोरी ने अपने आगामी कामों को लेकर खुलकर बात की है।

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची जया किशोरी ने कहा, ''मुझे ऐसा लग रहा है कि ठाकुर जी का महीना शुरू हो रहा है। सभी मेले शुरू हो रहे हैं, फाल्गुन का महीना शुरू हो रहा और हर जगह लोग तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसीलिए हम भी यहां आए हैं। जल्द ही हम जीवन में बड़ी शुरुआत करने वाले हैं, जिसके लिए हमें ढेर सारे आशीर्वाद की जरूरत है। हमारा डिवाइन कंसर्ट युवाओं के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आस्था और ठाकुर जी के प्रेम को युवाओं तक पहुंचाने के लिए डिवाइन कंसर्ट जरिया रहेगा।''

उन्होंने आगे कहा, "हम बस बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं ताकि वे हमारी मदद करें। मेरा इतना मानना है कि अगर जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी है, तो भगवान के मंदिर जाएं, उनसे मांगे, क्योंकि एक भगवान ही हैं, जो सारी परेशानियों का हल हैं।"

सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा, "मैं सिर्फ एक बात कहूंगी कि इसे कानूनी रूप से, सही तरीके से और ऐसे ढंग से किया जाना चाहिए, जिससे सभी को खुशी मिले। भला हम ऐसा क्यों नहीं चाहेंगे? निश्चित रूप से खुशी होगी। हम भक्ति की बात कर रहे हैं और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।''

एआईएमआईएम नेता के 'हम भारत को हरा बनाएंगे' वाले बयान पर जया किशोरी ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी रंग ठाकुर जी यानी भगवान के हैं। सभी रंगों की रचना भगवान ने की है, और अगर भगवान ने ही इन्हें बनाया है, तो सभी रंग अच्छे हैं। अगर आप रंगों के साथ छेड़छाड़ करने या खिलवाड़ करने की कोशिश करेंगे, तो याद रखें कि वह सब देख रहे हैं।"

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मामले पर उन्होंने कहा, "मेरे पास पूरी और स्पष्ट जानकारी नहीं है, तो इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा। मैं पहले जानकारी प्राप्त करूंगी और फिर कुछ कह पाऊंगी। मुझे अभी तक इस मामले के बारे में कुछ नहीं पता।''
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,363
Messages
1,395
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top