बिहार : मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर

बिहार : मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर


मुजफ्फरपुर, 28 जनवरी। बिहार के मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। इस बीच, पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया।

बताया जा रहा है कि बुधवार को एक ईमेल के जरिए मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम कोर्ट परिसर में पहुंच गई।

सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में पूरे कोर्ट कैंपस को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है। जैसे ही कोर्ट परिसर को खाली करने का निर्देश वकीलों, कोर्ट कर्मियों और आम जनता को मिला, वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।

सूचना के बाद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। कोर्ट में चल रही सभी न्यायिक प्रक्रियाओं को फिलहाल रोक दिया गया।

मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने मीडिया को बताया कि कोर्ट प्रशासन को उड़ाने की धमकी मिलने का ई-मेल प्राप्त होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया।

पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ले रही है। कोर्ट के प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

एसएसपी समेत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था और जांच अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

अधिवक्ता ने कहा कि किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ई-मेल के स्रोत की जांच की जा रही है और साइबर सेल की टीम धमकी भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,363
Messages
1,395
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top