रायपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात

रायपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात


रायपुर, 27 जनवरी। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री चौहान का बस्तर आर्ट प्रतीक चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान सीएम साय एवं केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान के मध्य छत्तीसगढ़ के किसानों के सशक्तिकरण, कृषि विकास एवं ग्रामीण आजीविका से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अंचलों में संचालित ‘नियद नेल्लानार’ योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास से वंचित परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की पहल की प्रशंसा की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ सीएमओ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में उन्नत एवं आधुनिक कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना के सुदृढ़ क्रियान्वयन तथा नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के प्रभावी विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
 

Latest Replies

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,262
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top