आसान नहीं रहा 'दलदल' में 'रीता फरेरा' का किरदार निभाना, समझने में लगे 5 महीने : भूमि पेडनेकर

आसान नहीं रहा 'दलदल' में 'रीता फरेरा' का किरदार निभाना, समझने में लगे 5 महीने : भूमि पेडनेकर


मुंबई, 27 जनवरी। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'दलदल' की प्रीमियर को लेकर उत्साहित हैं। सीरीज के जरिए वह एक बार फिर गंभीर और चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं। इस सीरीज में वह डीसीपी रीता फरेरा का रोल निभा रही हैं।

भूमि ने प्रोजेक्ट से जुड़े अनुभव साझा किए और बताया कि इस किरदार को समझने और निभाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। भूमि ने बताया कि रीता फरेरा का स्वभाव बहुत शांत, नियंत्रित और कम इमोशंस दिखाने वाला है। वह अंदर ही अंदर सब कुछ महसूस करती है, लेकिन बाहर से कुछ जाहिर नहीं होने देती। भूमि ने बताया, "जब मैंने दलदल की स्क्रिप्ट पहली बार पढ़ी, तो मुझे लगा कि यह किरदार समझना आसान नहीं होगा। रीता के मनोभावों को पूरी तरह से पकड़ने में मुझे 4-5 महीने लग गए।"

इस दौरान उन्होंने किरदार को बेहतरीन तरीके से समझने के लिए निर्देशक अमृत राज गुप्ता और निर्माता सुरेश त्रिवेणी के साथ कई लंबी-लंबी चर्चाएं और स्वस्थ बहस कीं। भूमि ने एक उदाहरण देते हुए कहा, "जब रीता पहली बार एक डेड बॉडी देखती है, तो मन में आता है कि शायद वह उल्टी कर देगी या बहुत घबराएगी। लेकिन सुरेश ने कहा कि नहीं, रीता ऐसा नहीं करेगी। यही सबसे आम प्रतिक्रिया है। फिर मैंने पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए? कैसे रिएक्ट करना चाहिए? ऐसे कई छोटे-छोटे सवालों पर हमने घंटों बात की।"

उन्होंने आगे कहा कि रीता का भावनात्मक दायरा बहुत सीमित है, इसलिए एक्टिंग के समय उन्हें उसी सीमा के भीतर रहकर रचनात्मक होना पड़ा। खासकर जब रीता अपनी मां से मिलती है, तो हर बार उसकी प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है। शांत और नियंत्रित रहकर अभिनय करना भी बहुत थकाने वाला काम है। शूटिंग खत्म होने पर मैं थक चुकी थी, लेकिन प्रोजेक्ट पूरा होने पर इतनी खुशी पहले कभी नहीं हुई।

'दलदल' विश धमीजा की बेस्टसेलर किताब 'भेंडी बाजार' पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसे विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडैंशिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। भूमि के अलावा सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

दलदल 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह भारत सहित दुनिया के 240 देशों में एक साथ उपलब्ध होगी।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top