विजय शर्मा ने शकील अहमद के बयान का किया समर्थन, कहा- राहुल गांधी को सुधार की जरूरत

विजय शर्मा ने शकील अहमद के बयान का किया समर्थन, कहा- राहुल गांधी को सुधार की जरूरत


रायपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद का समर्थन करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी काम को जिम्मेदारी से नहीं करते हैं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गलती खुद से करते है, उसके बाद स्वंय के आकलन के बजाय दूसरों को टारगेट करते है। इसलिए वह गलती कर रहे है और गलती भी दूसरो पर डाल दे रहे हैं। राहुल गांधी को अपने अंदर सुधार लेना होगा, नहीं तो जनता इनको नकारती रहेगी।

उन्होंने कहा कि शकील अहमद का बयान कहीं न कहीं सच है, इस बारे में कांग्रेस पार्टी को भी सोचने की जरूरत है, जिससे जनता की बातों को वो आगे लाएं न कि अपनी बातों को प्राथमिकता दें।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के 47 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ में लगातार विकास हो रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है और नक्सलियों पर नकेल कस रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले में भारत का संविधान लागू किया जा रहा है। इन प्रयासों के तहत माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी प्रशासनिक और सुरक्षा उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 59 नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं। पिछले साल 53 गांवों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था और इस साल 47 और गांव लोकतांत्रिक परंपरा में शामिल हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरे बस्तर क्षेत्र में 100 से अधिक सुरक्षा शिविर कार्यरत हैं। सुरक्षा को मजबूत करने के अलावा, उनकी उपस्थिति ने विकास गतिविधियों का मार्ग भी प्रशस्त किया है। सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार नेटवर्क और बैंकिंग सेवाएं जैसी बुनियादी सुविधाएं धीरे-धीरे दूरदराज और पहले से उपेक्षित गांवों तक पहुंच रही हैं। माओवाद प्रभावित जगरगुंडा क्षेत्र में हाल ही में बैंकिंग सेवाओं की बहाली इस सकारात्मक परिवर्तन का एक उल्लेखनीय उदाहरण है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top