चंदन रॉय सान्याल ने बॉबी देओल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- 'आई लव यू बाबाजी'

चंदन रॉय सान्याल ने बॉबी देओल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- 'आई लव यू बाबाजी'


मुंबई, 27 जनवरी। बॉबी देओल मंगलवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके साथ वेब सीरीज आश्रम में काम कर चुके अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए समय को बेहद खास बताया।

चंदन ने लिखा कि किस्मत ने उन्हें बॉबी के साथ मिलाया और उनका सफर शानदार रहा। उन्होंने बॉबी की खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाला साल उनके लिए और भी शानदार हो। साथ ही उन्होंने हंसी-मजाक में अपनी और बॉबी की कुंभ राशि वाली दोस्ती का भी जिक्र किया और पोस्ट को 'जपनाम' के साथ खत्म किया, जो शो की आध्यात्मिक भावना को दर्शाता है।

चंदन ने पोस्ट में लिखा, "आई लव यू, बाबाजी! किस्मत हमें एक साथ लाई—कितनी शानदार यात्रा है! खुश रहो, स्वस्थ रहो—यह साल आपके लिए और भी अच्छा रहे—जल्द ही दूसरे आश्रम सेट पर मिलते हैं! जपनाम और हम कुंभ राशि वाले हैं—बर्थडे वीक।"

बता दें कि आश्रम एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इसमें बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य जैसे कलाकार भी हैं। इस शो में एक भगवान जैसा दिखने वाला लेकिन वास्तव में भ्रष्ट और धोखेबाज गॉडमैन है, जो धर्म और अंधविश्वास का इस्तेमाल करके अपने अनुयायियों को नियंत्रित करता है और अपने गरीब और भ्रष्ट जीवन को छुपाता है।

चंदन रॉय सान्याल की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में रंग दे बसंती से की थी, हालांकि उस समय उनका रोल छोटा था। इसके बाद उन्होंने 2009 की एक्शन फिल्म 'कमीने' में अपने सहायक किरदार के लिए सराहना हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने 2010 में बंगाली फिल्म महानगर कोलकाता से बंगाली सिनेमा में कदम रखा और वहां भी अपनी छाप छोड़ी।

हाल ही में चंदन रॉय सान्याल को बिनोदिनी: एक्ती नटिर उपाख्यान में देखा गया। यह फिल्म राम कमल मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक गई बंगाली बायोपिक ड्रामा है। फिल्म में रुक्मिणी मैत्रा, कौशिक गांगुली, राहुल बोस, मीर अफसर अली, ओम साहनी और चंदन रॉय सान्याल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी प्रसिद्ध थिएटर कलाकार बिनोदिनी दास की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने समाज की पुरानी रूढ़ियों और नियमों को चुनौती दी। फिल्म में उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा, जुनून, धोखे और सफलता को दिखाया गया है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top