गौहर खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो, पति जैद और बेटे के साथ दिखी खास बॉन्डिंग

गौहर खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो, पति जैद और बेटे के साथ दिखी खास बॉन्डिंग


मुंबई, 26 जनवरी। अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने काम के साथ-साथ पूरे परिवार का भी खास ख्याल रखती हैं। इस बीच उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

दरअसल, अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया ट्रेंडिंग सॉन्ग 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' पर एक फनी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे गाने में शानदार स्टेप्स करती दिख रही हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके पति जैद दरबार, उनके बेटे को गोद में लिए आराम से बैठे हुए हैं और गौहर को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

वीडियो में गौहर ने लिखा, "जब आपके बेटे के पसंदीदा शब्द हों- मम्मी, गोदी, गोदी, गोदी।"

अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, "जब पूरे 2 घंटे 'उसके मम्मी मुझे उठा लो' वाले रिक्वेस्ट्स को टाल दिया हो। जैद दरबार, तुम समझ रहे हो मैं क्या कहना चाहती हूं। हाहाहा।"

बता दें कि यह गाना साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बरसात' का है। गाने में प्रियंका चोपड़ा, विपाशा बासु, और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। गाने को अल्का यागनिक और कैलाश खेर ने आवाज दी, जबकि इसके लिरिक्स समीर ने लिखे थे और नदीप श्रवण ने इसका म्यूजिक तैयार किया।

साल 2005 में हुई फिल्म 'बरसात' एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा थी, जिसका निर्देशन सुनील दर्शन ने किया था। फिल्म में बॉबी देओल, प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बासु मुख्य भूमिका में थे। यह उन दिनों काफी हिट हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

यह फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित थी, जो 2002 की अमेरिकी फिल्म 'स्वीट होम अलाबामा' से प्रेरित थी, जिसमें भावनाएं और पारिवारिक ड्रामा प्रमुख हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था।

अब इस फिल्म का गाना 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक इसमें मजेदार अंदाज में वीडियो बनाकर ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस गाने की रील को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वहीं, उनके पति ने इस पर मजेदार रील बनाकर शेयर की थी।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top