मध्‍य प्रदेश: सीएम मोहन यादव ने पंचायत में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश

मध्‍य प्रदेश: सीएम मोहन यादव ने पंचायत में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश


भोपाल, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अशोकनगर की मढ़ी महिदपुर ग्राम पंचायत में पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा की बैठक में हिस्सा लिया, उनकी बात सुनी, जो समस्याएं बताई उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत मढ़ी महिदपुर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में मुख्यमंत्री यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरपंच और पंचों के साथ चर्चा कर ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वितों के बारे में पूछा।

उन्‍होंने भ्रमण के दौरान मढ़ी महिदपुर गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गौमाता की पूजा कर गुड़ खिलाया और गौशाला संचालन की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही गौशाला का संचालन बेहतर किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री यादव ने ग्राम पंचायत मढ़ी महिदपुर में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की माताजी जनक दुलारी के निज निवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने माताजी के चल रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री यादव प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मोहनपुरा के शासकीय हाई स्‍कूल (एकीकृत शाला) में आयो‍जित विशेष भोज मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए।

सीएम यादव ने स्कूली बच्‍चों को दुलारा और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने नवनिर्मित सांदीपनि उच्चतर विद्यालय महाराजवाडा क्रमांक-3 का निरीक्षण किया और विद्यालय में महान विभूतियों और स्वतंत्रता सेनानियों की वॉल पेंटिंग की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि विगत माह ही सांदीपनि विद्यालय महाराजवाडा क्रमांक-3 का लोकार्पण मुख्यमंत्री यादव द्वारा किया गया था।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,391
Messages
1,423
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top