हर्षवर्धन राणे की 'सिला' का एक और पड़ाव पार, वियतनाम शेड्यूल की सफलता पर पूरी टीम का जताया आभार

हर्षवर्धन राणे की 'सीला' का एक और पड़ाव पार, वियतनाम शेड्यूल की सफलता पर पूरी टीम का जताया आभार


मुंबई, 26 जनवरी। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'सिला' का वियतनाम शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने सोमवार को फिल्म की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "जब काम मुश्किल लगे तो रुकना मत, काम पूरा हो जाए तब ही रुकना।"

अभिनेता ने लिखा, "वियतनाम शेड्यूल शानदार तरीके से पूरा हुआ, इसके लिए निर्देशक ओमंग सर को सलाम।"

अभिनेता ने फिल्म की पूरी टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिनमें डायरेक्शन टीम, कैमरा यूनिट, प्रोडक्शन स्टाफ, कॉस्ट्यूम, हेयर-मेकअप, आर्ट डिपार्टमेंट, साउंड टीम, पोर्टर्स, प्रोड्यूसर्स और अन्य शामिल हैं।

अभिनेता ने लिखा कि हर किसी की मेहनत और सपोर्ट के बिना यह संभव होना नामुमकिन था।

हर्षवर्धन ने फिल्म के उन कलाकारों की भी तारीफ की जिनकी मेहनत ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। उन्होंने लिखा, "खास तौर पर उन मेहनती कलाकारों सादिया, इप्सिता और करण का जिक्र करना जरूरी है। आपकी प्रतिभा और काम के प्रति समर्पण ने सच में प्रभावित किया।"

हर्षवर्धन की यह पोस्ट फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है। वे अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिला' में अभिनेत्री सादिया खातिब के साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा खलनायक भूमिका में दिखेंगे।

इस फिल्म को ओमंग कुमार के साथ उमेश के.आर. बंसल, प्रगति देशमुख, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अंकुर और कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, राहत शाह काजमी फिल्म के सह निर्माता हैं।

इसकी शूटिंग का बड़ा हिस्सा वियतनाम में पूरा हुआ, जहां दुनिया की सबसे बड़ी गुफाओं में कुछ सीन फिल्माए गए। यह फिल्म भारत और वियतनाम की खूबसूरती को दिखाने के साथ-साथ रोमांचक कहानी पेश करेगी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top