लंबे समय बाद रियलिटी टीवी में लौटे सिद्धार्थ भारद्वाज, 'द 50' को 'हां' कहने का बताया कारण

लंबे समय बाद रियलिटी टीवी में लौटे सिद्धार्थ भारद्वाज, 'द 50' को 'हां' कहने का बताया कारण


मुंबई, 26 जनवरी। रियलिटी टीवी का जादू हमेशा से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचता आया है। कई सितारे इन शो के जरिए अपनी पहचान बनाते हैं, जबकि कुछ दर्शकों की नजरों में लंबे समय तक बने रहते हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं। उन्होंने 'स्प्लिट्सविला 2', 'बिग बॉस 5', और 'रोडीज' जैसे शो में हिस्सा लिया और अपने दमदार व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित किया।

लंबे समय तक रियलिटी टीवी से दूर रहने के बाद अब सिद्धार्थ एक नए और अनोखे शो 'द 50' के जरिए फिर से लौट रहे हैं। इस कड़ी में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों रियलिटी शोज से दूरी बनाई और 'द 50' के लिए क्यों हां की।

सिद्धार्थ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''मुझे 'द 50' की अनोखी शैली काफी पसंद आई। ऐसा शो भारत में कभी नहीं हुआ और इसका फॉर्मेट थोड़ा उथल-पुथल वाला है। मुझे ऐसे माहौल में काम करना बेहद पसंद है, जहां अप्रत्याशित परिस्थितियां हों और सब कुछ चुनौतीपूर्ण हो। यही कारण है कि मैंने लंबे समय के बाद यह शो चुनने का फैसला किया। 'द 50' का माहौल 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' जैसा लगता है, जहां रणनीति और गठजोड़ महत्वपूर्ण होते हैं।''

सिद्धार्थ ने अपने रियलिटी टीवी सफर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं उन कुछ कंटेस्टेंट्स में से हूं, जिन्होंने 'बिग बॉस', 'स्प्लिट्सविला', और 'रोडीज' के सबसे शुरुआती और असली दौर का अनुभव किया। इस अनुभव ने मुझे सिखाया कि किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में शांत रहना और समझदारी से काम लेना कितना जरूरी है। सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनकर झगड़ा करना या जल्दबाजी में निर्णय लेना सही नहीं होता। इस सफर में मैंने कई गलतियां भी कीं, लेकिन उनसे सीख लेकर आगे बढ़ा।"

'बिग बॉस 5' के बाद सिद्धार्थ ने रियलिटी टीवी से दूरी बनाए रखी, इस बीच वह 'फियर फैक्टर' में नजर आए।

सिद्धार्थ ने कहा, ''टीवी या ओटीटी पर कोई ऐसा शो आया ही नहीं, जो मेरे पिछले शो जितना बड़ा या चुनौतीपूर्ण हो। मैं छोटे प्रोजेक्ट्स करने से बचा, लेकिन मैंने एक्टिंग पर ध्यान दिया और वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया। मेरा मकसद था कि लोग मुझे सिर्फ रियलिटी शो के लिए टाइपकास्ट न करें। मैं अपनी एक्टिंग स्किल को भी निखार सकूं।''

आज के मीम कल्चर में रियलिटी शो की कोई भी घटना तुरंत वायरल हो सकती है। सिद्धार्थ ने इस पर भी अपनी राय दी। दरअसल, हाल ही में 'बिग बॉस 5' की कंटेस्टेंट रह चुकीं पूजा मिश्रा और सोनाली नागरानी की लड़ाई का एक क्लिप वायरल हुआ था। इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ रीक्रिएट किया था।

मीम कल्चर को लेकर सिद्धार्थ ने कहा, ''मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने पुराने शो के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बल्कि एक पेशेवर की तरह हर नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देता हूं और आगे बढ़ता हूं।''
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top