ट्रंप ने व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट का बचाव किया, कहा- निर्माण कार्य रोकने से होगा भारी नुकसान

ट्रंप ने व्हाइट हाउस बॉलरूम प्रोजेक्ट का बचाव किया, कहा- निर्माण कार्य रोकने से होगा भारी नुकसान


वाशिंगटन, 26 जनवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में एक बड़ा और भव्य बॉलरूम कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक निजी तोहफा है। ट्रंप का कहना है कि संरक्षण से जुड़े कुछ लोग इस प्रोजेक्ट को रोकने के लिए देर से मुकदमा कर रहे हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक विस्तृत बयान में बताया कि इस बॉलरूम पर करीब 300 मिलियन से 400 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही यह काम संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना और सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना में जनता के कर का एक भी पैसा नहीं लगेगा।

ट्रंप ने लिखा, "मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, उसके अलावा, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत बॉलरूम में से एक बना रहा हूं, जिसमें महान अमेरिकी देशभक्तों के 300 मिलियन डॉलर से ज़्यादा पैसे लगे हैं, और शुरू से ही संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना और सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। ये संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक तोहफा है, जिसमें टैक्सपेयर्स का कोई पैसा नहीं लगा है।" ट्रंप ने बताया कि अंतिम लागत "अंदर की फिनिशिंग के दायरे और गुणवत्ता" पर निर्भर करेगी।

उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस में लंबे समय से एक बड़े इनडोर हॉल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां आधिकारिक कार्यक्रम हो सकें। ट्रंप के मुताबिक पिछले 150 सालों से कई राष्ट्रपतियों और सरकारों ने ऐसी जगह की जरूरत बताई थी।

ट्रंप ने कहा कि नया बॉलरूम बनने के बाद व्हाइट हाउस को बड़े सरकारी कार्यक्रमों, डिनर, बैठकों, सम्मेलनों और शपथ ग्रहण जैसे आयोजनों के लिए लॉन में लगाए जाने वाले 'अस्थायी और असुरक्षित टेंट' पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उनका कहना है कि मौसम और सुरक्षा के लिहाज से खुले या अस्थायी ढांचे जोखिम भरे होते हैं।

ट्रंप ने यह भी कहा कि इस परियोजना की जानकारी पहले से सभी को थी, इसके बावजूद अब इसके खिलाफ मुकदमा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर तथाकथित रेडिकल लेफ्ट नेशनल ट्रस्ट फॉर हिस्टोरिक प्रिज़र्वेशन ने केस किया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी कई सामान पहले ही मंगाए जा चुके हैं या मंगाने की तैयारी है। अब इस काम को रोकना संभव नहीं है, बहुत देर हो चुकी है।

ट्रंप ने सवाल उठाया कि मुकदमा इतनी देर से क्यों किया गया, जबकि कांग्रेस ने कभी इस परियोजना को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में क्या हो रहा है, यह सबको पता था।

उन्होंने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग के बारे में चिंताओं पर भी जवाब दिया, जो प्रस्तावित नए हिस्से के पास है। ट्रंप ने कहा कि सालों से इस स्ट्रक्चर में पहले ही काफी बदलाव किए जा चुके हैं। उन्होंने लिखा, "जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए बता दूं कि छोटा सा ईस्ट विंग सालों से इतना 'बदल' दिया गया था, बनाया और फिर से बनाया गया था, कि अब यह ओरिजिनल बिल्डिंग जैसा बिल्कुल नहीं दिखता।"

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट को "संयुक्त राज्य अमेरिका की मिलिट्री और सीक्रेट सर्विस के उच्चतम स्तरों की डिज़ाइन, सहमति और मंज़ूरी" मिली हुई थी। उन्होंने कहा कि मुकदमा दायर करने से पहले ही वह बात सामने आ गई है जिसे उन्होंने पहले एक टॉप-सीक्रेट बात बताया था।

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर इस समय निर्माण कार्य रोका गया, तो इससे व्हाइट हाउस, अमेरिका और इससे जुड़े सभी लोगों को भारी नुकसान होगा, क्योंकि अब तक बहुत सारा काम और खर्च पहले ही किया जा चुका है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top