उपराष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, कहा- 'विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी'

उपराष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, कहा- 'विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी'


नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा पर सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है।

उपराष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट से जारी पोस्ट में राधाकृष्णन ने पुरस्कार विजेताओं के उत्कृष्ट योगदान और समर्पित सेवा की सराहना की। साथ ही मरणोपरांत सम्मानित व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति ने लिखा, "मैं सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। पुरस्कार विजेताओं के बेहतरीन योगदान और समर्पित सेवा ने देश को कई क्षेत्रों में समृद्ध किया है। पुरस्कार पाने वालों को बधाई देते हुए, मैं उन लोगों को भी सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया है, जिनकी स्थायी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं।"

पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से हैं, जिनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं। ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, खेल, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, व्यापार और उद्योग आदि में असाधारण योगदान के लिए दिए जाते हैं। इस वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया है।

पद्म पुरस्कार विजेताओं में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने जीवनभर राष्ट्र सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उनके योगदान ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा हस्ताक्षरित सूची में शामिल सभी विजेताओं को देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।

पद्म पुरस्कारों की यह घोषणा हर वर्ष राष्ट्रपति भवन द्वारा की जाती है। इस वर्ष के पुरस्कारों में विविध क्षेत्रों से चयनित व्यक्तियों की सूची ने एक बार फिर भारत की प्रतिभा और समर्पण को उजागर किया है।

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों के नाम हैं।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top