राहुल गांधी की आलोचना करने वाले नेताओं को कांग्रेस सांसद ने बताया, 'जयचंदों का नया बैच'

राहुल गांधी की आलोचना करने वाले नेताओं को कांग्रेस सांसद ने बताया, 'जयचंदों का नया बैच'


नई दिल्ली, 25 जनवरी। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की आलोचना करने वाले नेताओं को विश्वासघाती बताया है। कांग्रेस सांसद का यह बयान पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का सबसे डरपोक और असुरक्षित नेता करार दिया था।

मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। बस एक बार फिर दुख हुआ है कि जब साहस सबसे कठिन राह पर चलता है, तो विश्वासघात कैसे खुलकर सामने आता है। ऐसे समय में जब कांग्रेस को एकता की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब विश्वासघातियों की जमात में शामिल होने वाले शकील अहमद और पूर्व बसपा नेता राशिद अल्वी जैसे लोगों ने उसी नेता पर हमला करना चुना है, जिसने नफरत को हराने और प्रेम फैलाने के लिए 4,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया और भारत को न्याय और सम्मान से जोड़ने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए 6,000 किलोमीटर की दूरी तय की।

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से कहें तो ये हमले विचारधारा या चिंता के बारे में नहीं हैं। ये टीवी पर दिखने, प्रासंगिक बने रहने और नए आकाओं को खुश करने के लिए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये विश्वासघातियों का एक नया समूह है। इनमें से कुछ मोदी सरकार में मंत्री हैं, कुछ सांसद हैं, एक तो वर्तमान मुख्यमंत्री भी हैं, और कई बेरोजगार हैं, जो दल बदलकर आए हैं। जयचंदों के 2026 बैच में आपका स्वागत है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता सच्चाई जानती है। जब सभी का दावा था कि मंदिर निर्माण के बाद इंडिया अलायंस कभी 150 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगा, तो उसी नेता ने उस मुहिम का नेतृत्व किया, जिसने इंडिया अलायंस को सत्ता से मात्र 32 सांसद कम पर ला खड़ा किया, एक ऐसा परिणाम जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। और आज उसी नेता का उपहास उड़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2024 में 240 सीटों के साथ राहुल गांधी ने राजनीति को वापस सड़कों पर ला खड़ा किया, नफरत को प्रेम से चुनौती दी और साबित किया कि दृढ़ता से मिथकों को हराया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करके, वे मल्लिकार्जुन खड़गे का भी अपमान कर रहे हैं, जो वर्तमान भारतीय राजनीति में सबसे बड़े दलित नेता और कांग्रेस की लोकतांत्रिक आत्मा हैं।

उन्होंने कहा कि यात्राएं कई बातें उजागर करती हैं। वे एक तरफ नफरत को उजागर करती हैं और दूसरी तरफ विश्वासघात को। जनता देख रही है। इतिहास याद रखेगा कि भारत के लिए किसने संघर्ष किया और कौन सत्ता तक पहुंचने के लिए गिड़गिड़ाया।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top